scriptछत्तीसगढ़ ने केंद्र से मांगी 4 हजार करोड़ की बकाया कोयला रायल्टी | CG demands 4000 crore outstanding coal royalty from the Center | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ ने केंद्र से मांगी 4 हजार करोड़ की बकाया कोयला रायल्टी

– मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कोयला मंत्री को लिखा पत्र

रायपुरJan 23, 2020 / 11:28 pm

ramendra singh

छत्तीसगढ़ ने केंद्र से मांगी 4 हजार करोड़ की बकाया कोयला रायल्टी

छत्तीसगढ़ ने केंद्र से मांगी 4 हजार करोड़ की बकाया कोयला रायल्टी

रायपुर. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से कोयला रायल्टी के रूप में जमा 4 हजार 140 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि को वापस मांगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखकर यह मांग रखी। उनका कहना था, संविधानिक-कानूनी प्रावधानों के मुताबिक राज्यहित में यह राशि यथाशीघ्र जारी की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है, छत्तीसगढ़ से आठ कोल आबंटियों द्वारा 295 रूपये प्रति मीट्रिक टन की दर से एडिशनल लेवी की राशि केंद्र सरकार के कोल मंत्रालय के पास जमा की गई है। इनमें जायसवाल निको लिमिटेड द्वारा 112 करोड़ 35 लाख रुपए, जिंदल पावर लिमिटेड द्वारा 1185 करोड़ 20 लाख रुपए, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा 2082 करोड़ 23 लाख रुपए, मोनेट इस्पात लिमिटेड द्वारा 238 करोड़ 9 लाख रुपए, प्रकाश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 234 करोड़ 22 लाख रुपए, आरएपीएल (सारडा एनर्जी लिमिटेड) द्वारा 142 करोड़ 63 लाख रुपए, और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा 145 करोड़ 49 लाख रुपए की एडिशनल लेवी जमा की गई है। इस राशि के लिए सरकार पिछले पांच वर्षों में अनेक पत्राचार कर चुकी है।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ ने केंद्र से मांगी 4 हजार करोड़ की बकाया कोयला रायल्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो