scriptप्रदेश में महंगे दामों में बेची जा रही थी शराब, कीमत जानकर अधिकारियों के उड़ गए होश, ठोका जुर्माना | CG Excise department raid: Liquor was being sale at expensive prices | Patrika News
रायपुर

प्रदेश में महंगे दामों में बेची जा रही थी शराब, कीमत जानकर अधिकारियों के उड़ गए होश, ठोका जुर्माना

आबकारी उडऩदस्ता (CG Excise department) की टीम ने प्रदेश के राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ सहित अन्य जिलों में दबिश देकर (Liquor costly) बड़ा खुलासा किया है।

रायपुरSep 17, 2019 / 01:59 pm

चंदू निर्मलकर

प्रदेश में महंगे दामों में बेची जा रही थी शराब, कीमत जानकर अधिकारियों के उड़ गए होश, ठोका जुर्माना

प्रदेश में महंगे दामों में बेची जा रही थी शराब, कीमत जानकर अधिकारियों के उड़ गए होश, ठोका जुर्माना

रायपुर. प्रदेश में बेखौफ महंगे दामों में शराब की बिक्री की जा रही थी। इसका खुलासा तब हुआ (Liquor ban in chhattisgarh) जब प्रदेश के मुखिया CM भूपेश बघेल ने जांच (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) के आदेश दिए। इसके बाद एक के बाद प्रदेश के अलग-अलग जगहों में आबकारी विभाग (CG Excise Department) की टीम ने दबिश देकर अधिक दर पर शराब बेचने सहित तीन प्रकरण कायम किए गए। आबकारी उडऩदस्ता की टीम ने प्रदेश के राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ सहित अन्य जिलों में दबिश देकर बड़ा खुलासा (Liquor costly) किया है।

रायपुर के इस शराब दुकान में पड़ा छापा

प्रदेश में महंगे दामों में बेची जा रही थी शराब, कीमत जानकर अधिकारियों के उड़ गए होश, ठोका जुर्माना
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आज खुलासा किया कि राज्य स्तरीय उडऩदस्ता की टीम ने माना, अभनपुर, मालवीय रोड़, टिकरापारा, लाखेनगर, पुरानीबस्ती तथा टाटीबंध मदिरा दुकानों की सघन जांच की गई। इस दौरान उडऩदस्ता ने अधिक दर पर शराब विक्रय के तीन प्रकरण कायम किए गए और संबंधित कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
रायपुर संभागीय उडऩदस्ता आबकारी टीम द्वारा रायपुर जिले के देशी-विदेशी मदिरा दुकान मांढर में देशी मदिरा प्लेन और मसाला को निर्धारित मूल्य से 10-10 रूपए अधिक दर पर बेचते हुए पाये जाने पर दो कर्मचारियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही अधिक दर पर मदिरा बेचने पर जिले में नियुक्त प्लेसमेंट एजेंसी के विरूद्ध प्रकरण कायम करते हुए सीएसएमसीएल द्वारा 2 लाख रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई है।
बिलासपुर के इन जगहों पड़ा छापा
संभागीय आबकारी उडऩदस्ता बिलासपुर की टीम ने सीपत, राजकिशोर नगर, सरकंडा, अशोक नगर तथा वसुंधरा नगर स्थित मदिरा दुकानों की जांच की गई। इन दुकानों में उचित दर पर मदिरा का विक्रय होना पाया गया। इसी तरह संभागीय उडऩदस्ता आबकारी बस्तर की टीम द्वारा भी 15 मदिरा दुकानों की जांच की गई और जांच में मदिरा दुकानों में उचित दर पर विक्रय होना पाया गया।
बनाया गया है चार सदस्यीय समिति
राज्य में आबकारी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए आबकारी आयुक्त द्वारा चार सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है। समिति को आबकारी अपराधों में नियंत्रण के लिए और ज्यादा कड़ा कानून बनाने अधिनियम और नियमों में संशोधन करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Home / Raipur / प्रदेश में महंगे दामों में बेची जा रही थी शराब, कीमत जानकर अधिकारियों के उड़ गए होश, ठोका जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो