scriptआरोपियों को खोजने पुलिस ने बनाई पांच सदस्यीय टीम शहर के 20 कैमरे बंद, इसलिए नहीं मिला अब तक क्लू | cg news | Patrika News
रायपुर

आरोपियों को खोजने पुलिस ने बनाई पांच सदस्यीय टीम शहर के 20 कैमरे बंद, इसलिए नहीं मिला अब तक क्लू

छात्रा का अपहरण : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शो रूम जाकर कार का पता लगा रही पुलिस

रायपुरFeb 12, 2020 / 05:04 pm

Gulal Verma

आरोपियों को खोजने पुलिस ने बनाई पांच सदस्यीय टीम शहर के 20 कैमरे बंद, इसलिए नहीं मिला अब तक क्लू

आरोपियों को खोजने पुलिस ने बनाई पांच सदस्यीय टीम शहर के 20 कैमरे बंद, इसलिए नहीं मिला अब तक क्लू

बालोद. सोमवार को ग्राम तरौद – मनोद मार्ग पर तीन नकाबपोशों द्वारा 16 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण करने के मामले में सुलझाने के लिए पुलिस ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आरोपियों ने छात्रा का अपहरण करने के बाद कार में मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर बीच रास्ते में छोड़ दिया था।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजनादगांव, दुर्ग व धमतरी के कार शो रूम में जाकर हाल ही में किसने लाल रंग की कार खरीदी है, इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले की जांच के लिए जिले के अन्य पेट्रोल पंपों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज ले रही है, ताकि कार का पता चल सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त छात्रा से भी बारीकी से पूछताछ कर रही है। जिससे मामले में कुछ सुराग मिल जाए। इसके बाद आरोपियों तक पहुंचने में आसानी होगी। पुलिस मोबाइल भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।
मामले पर पुलिस ने पीडि़त
छात्रा से पूरी घटना की जानकारी ली है और घटना के दौरान कार में अपहरणकर्ताओं के बीच क्या-
क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी भी ले रही है। पीडि़ता ने पुलिस को बस यही बताया कि कार में ही
सॉरी बोलने व जान से मारने की बात कही। साथ ही रेप करने की धमकी भी दी और फिर
मारपीट कर बीच सड़क में ही छोड़ दिया। अब पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले की जांच करेगी।

Home / Raipur / आरोपियों को खोजने पुलिस ने बनाई पांच सदस्यीय टीम शहर के 20 कैमरे बंद, इसलिए नहीं मिला अब तक क्लू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो