scriptशासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल: १५ जुलाई से सचिव ने दिए थे वर्चुअल क्लास लगाने का निर्देश, रायपुर में मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं कर पाए जिम्मेदार | cg news | Patrika News
रायपुर

शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल: १५ जुलाई से सचिव ने दिए थे वर्चुअल क्लास लगाने का निर्देश, रायपुर में मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं कर पाए जिम्मेदार

अंग्रेजी शासकीय मीडियम स्कूल को संचालन करने वाली समिति बरत रही लापरवाही

रायपुरJul 16, 2020 / 05:55 pm

Gulal Verma

शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल: १५ जुलाई से सचिव ने दिए थे वर्चुअल क्लास लगाने का निर्देश, रायपुर में मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं कर पाए जिम्मेदार

शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल: १५ जुलाई से सचिव ने दिए थे वर्चुअल क्लास लगाने का निर्देश, रायपुर में मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं कर पाए जिम्मेदार

रायपुर। शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम भूपेश बघेल ने इन स्कूलों का एेलान करने के बाद शिक्षा सत्र २०२०-२१ से ही प्रदेशभर में संचालन करने का निर्देश दिया था। इसके बाद स्कूल शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर स्कूल संचालन करने के लिए समिति बनाने और १५ जुलाई से वर्चुअल क्लास प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। राजधानी के अधिकारी स्कूल शिक्षा सचिव के निर्देश को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। राजधानी के शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया कब शुरू होगी, इसका स्पष्ट जवाब भी स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है।
राजधानी के जिम्मेदार फिसड्डी

राजधानी रायपुर में बैठे अधिकारी सरकार की सीधी नजर में होते हैं और योजनाओं का संचालन करने में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतते, एेसा जिम्मेदारों द्वारा कहा जाता है। राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर रायपुर में बैठे अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जबकि शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढऩे के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजधानी रायपुर को छोड़ दें तो बिलासपुर, भिलाई, रायगढ़ समेत अन्य जिलों के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ जिलों में सीटों को बढ़ाया भी जा रहा है।
राज्य सरकार के आदेश का इंतजार

राजधानी में शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल का संचालन नियमानुसार हो सके, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पहली बैठक में संचालन समिति के सामने गाइडलाइन बनाकर पेश की थी। इस गाइडलाइन को समिति के अध्यक्ष (कलेक्टर) ने शासन को भेज दिया। अब तक समिति की दूसरी बैठक नहीं हुई है। राज्य शासन की तरफ से सुझाव नहीं आने पर प्रवेश प्रक्रिया को अधर में लटकाकर विभागीय अधिकारी शांत बैठे हैं और समिति के अध्यक्ष के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
राजधानी में खुलने हैं तीन स्कूल

शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल संचालन के लिए राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक हायर सेकंडरी स्कूल, बीपी पुजारी स्कूल और आरडी तिवारी स्कूल का चयन किया गया है। इन स्कूलों में १ हजार ४४० सीटों के लिए २ हजार १६८ आवेदन आए हैं। इन स्कूलों में आवेदन फार्म जमा करने वाले विद्यार्थी और पालक, संचालन समिति के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल का संचालन करने के लिए शासन से सुझाव मांगा है। अब तक वहां से कुछ निर्देश समिति को नहीं आया है। शासन से निर्देश आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
– जीआर चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर

Home / Raipur / शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल: १५ जुलाई से सचिव ने दिए थे वर्चुअल क्लास लगाने का निर्देश, रायपुर में मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं कर पाए जिम्मेदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो