scriptबारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, किसान परेशान | cg news | Patrika News
रायपुर

बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, किसान परेशान

फसल गिरने से बालियां सडऩे की आशंका

रायपुरOct 08, 2020 / 04:44 pm

Gulal Verma

बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, किसान परेशान

बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, किसान परेशान

राजिम। पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र के किसान बेहद चिंतित हैं। हरहुना धान की फसल में बालियां निकल आई हैं। बारिश व आंधी के चलने से खेत में खड़ी धान की फसल जमीन से लिपट गई है। खेत में पानी भरने होने से फसल सडऩे की आशंका बढ़ गई है। वहीं, कीटप्रकोप से किसान पहले से ही हलाकान हैं। इस वर्ष तनाछेदक, भूरा माहो, चपका, पत्ती मोड़क सहित अन्य बीमारियों को प्रकोप फसलों पर अधिक है। चार-पांच बार दवाई छिड़काव करने से किसानों की आर्थिक हालत पतली हो गई है।
चौबेबांधा के किसान गुलाब साहू, लीला राम साहू, वेद राम आदि ने बताया कि हरहुना धान में बालियां पक कर तैयार हो गई हैं, किंतु आंधी -बारिश ने मुसीबत में लाकर खड़ा कर दिया है। गणपत पटेल ने बताया कि मेरे आधा एकड़ की खेत पर हरहुना धान लगा हुआ है। बलियां बाहर निकल आई हं,ै किंतु बरसात व आंधी से पौधा गिरकर जमीन से लिपट गया है। इससे नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं है। लीला साहू, डाहरू सोनकर, सीताराम सोनकर ने बताया कि सरना धान में ज्यादा बीमारी लग रही है। अब पहले जैसी स्थिति नहीं रही।

Home / Raipur / बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, किसान परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो