scriptअमेरा में नहीं होगा दशहरा उत्सव, 175 वर्षों का टूटेगा रेकॉर्ड | cg news | Patrika News
रायपुर

अमेरा में नहीं होगा दशहरा उत्सव, 175 वर्षों का टूटेगा रेकॉर्ड

कोरोनाकाल के चलते ग्रामीणों ने लिया निर्णय

रायपुरOct 21, 2020 / 04:26 pm

Gulal Verma

अमेरा में नहीं होगा दशहरा उत्सव, 175 वर्षों का टूटेगा रेकॉर्ड

अमेरा में नहीं होगा दशहरा उत्सव, 175 वर्षों का टूटेगा रेकॉर्ड

अमेरा। ग्राम अमेरा में दशहरे का मेला इस बार कोरोना की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों के मुताबिक अमेरा में लगभग 175 साल के बाद (गांव के मुखिया मालगुजार स्व. कलीराम पटेल व स्व. सीयाराम पटेल के समय) दशहरा उत्सव व मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। विदित हो कि कोरोना महामारी के चलते शासन-प्रशासन द्वारा सभी जगहों पर दशहरा पर होने वाले मेले पर रोक लगा दी है। कोरोना के कारण इस बार न तो रामलीला का मंचन होगा और न राम बारात निकलेगी।
ग्राम के नागरिक भानुप्रताप पटेल, कन्हैया लाल साहू, खोरबाहरा साहू, बलभद्र प्रसाद पटेल, खोरबाहरा राम रजक, बल्दुराम पटेल, रामचंद्र साहू, गिरधर ध्रुव व अन्य लोगों ने बताया कि 175 वर्ष से चली आ रही परंपरा दशहरा उत्सव व मेले आयोजन किया जा रहा है। ग्राम अमेरा में एक दिन बाद दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें लीला मंचन, मेला देखने आसपास के ग्राम लोग बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन इस बार आयोजक समिति कृपाकांक्षी लीला मंडली के कृष्णाकुमार निर्मलकर, नंद कुमार रजक, महेश उपाध्याय, वीरनारायण उपाध्याय, हेमराम साहू, तिरुपति पटेल, गैंदराम रजक, चतुर सिंह ध्रुव, नीलकंठ रजक, डोमार रजक अन्य सदस्यों ने बताया कि ग्राम अमेरा सहित क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना मरीज के कारण इस वर्ष दशहरा उत्सव न मनाने का निर्णय ग्राम के वरिष्ठनागरिक, सरपंच लखेश्वरी साहू, उपसरपंच महेश्वर चंद्राकर आदि के द्वारा लिया गया है।

Home / Raipur / अमेरा में नहीं होगा दशहरा उत्सव, 175 वर्षों का टूटेगा रेकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो