scriptज्योति कलश प्रज्वलित करने के बाद देवी मंदिरों के पट बंद | cg news | Patrika News
रायपुर

ज्योति कलश प्रज्वलित करने के बाद देवी मंदिरों के पट बंद

चैत नवरात्र पर भी कोरोना का साया, पूजा में कुछ ही लोग हुए शामिल

रायपुरApr 14, 2021 / 03:51 pm

Gulal Verma

ज्योति कलश प्रज्वलित करने के बाद देवी मंदिरों के पट बंद

ज्योति कलश प्रज्वलित करने के बाद देवी मंदिरों के पट बंद

बलौदा बाजार। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच मंगलवार से नगर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में चैत्र नवरात्र प्रारंभ हुई। नवरात्र के प्रथम दिवस मंगलवार को नगर के अधिकांश देवी मंदिरों में मुख्य ज्योति कलश को प्रज्वलित कर प्रतीकात्मक रूप से पूजा की गई, जिसके बाद मंदिरों में ताला बंद कर दिया गया। जिला प्रशासन के द्वारा 21 तारीख तक किए गए लॉकडाउन का भी नगर में मिलाजुला असर नजर आ रहा है। एक ओर जहां जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से भयभीत लोग अपने घरों में ही रहना बेहतर मानकर रह रहे हैं। वहीं, प्रशासन द्वारा लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी कई युवा बगैर मास्क पहने नगर के अंदरूनी इलाकों में बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई की जानी बेहद आवश्यक है।
मंगलवार को हिंदू नववर्ष का प्रथम दिवस चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन नगर के अधिकांश देवी मंदिरों में प्रतीकात्मक रूप से पूजा की गई। देवी मंदिरो में शुभ मुहूर्त में केवल मुख्य ज्योति कलश को प्रज्वलित किया गया। मुख्य ज्योति कलश के प्रज्वलित करने के साथ मंदिर के पुजारी तथा प्रबंधन समिति के कुछ लोगों के द्वारा कलश स्थापना, पूजा तथा अन्य ज्योति कलश को प्रज्वलित किया गया। आमतौर पर चैत्र नवरात्रि का पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है, परंतु गत वर्ष से कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ आमजनों के बीच जमकर है। जिसका असर त्योहार पर भी नजर आ रहा है। सुबह 11.24 से 12.36 के बीच अधिकांश देवी मंदिरों में मुख्य ज्योति प्रज्वलन के साथ कलश स्थापना हो गई। जिसके बाद नगर के अधिकांश देवी मंदिरो में ताला लटका रहा तथा एक भी श्रद्धालु नजर नहीं आए। चैत्र नवरात्र का पर्व नगरवासियों ने अपने-अपने घरों में सात्विक तरीके से किया तथा कलश स्थापना कर माता की विधि विधान से पूजा की। चैत्र नवरात्र के साथ ही साथ नगर में गुड़ी पाड़वा, चैड्रीचंड का पर्व भी घरों में हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो