scriptलॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने दी समझाइश | cg news | Patrika News
रायपुर

लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने दी समझाइश

चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात, सिमरिया घाट सीमा भी सील

रायपुरApr 15, 2021 / 04:13 pm

Gulal Verma

लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने दी समझाइश

लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने दी समझाइश

भाटापारा। जिले में लॉकडाउन के तीसरे दिन बुधवार को भाटापारा में पुलिस ने सक्रिय होकर आने-जाने वालों को रोका और उनसे पूछताछ की। उचित व समुचित कारण बताए जाने पर लोगों को आने-जाने दिया गया। वहीं, जो बेवजह घर से निकले थे उन्हें पुलिस ने कड़ी समझाइश देते हुए स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जब तक लॉकडाउन है तब तक लोग घर से बिना काम के ना निकलें। बहुत से लोगों को बुधवार को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया है और चेतावनी दी है कि यदि अगली बार बिना काम के घूमते मिलेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बुधवार को दिनभर विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर पुलिस के जवानों को समुचित हिदायत दी और निर्देश दिया कि जो लोग आना-जाना कर रहे हैं, उन्हें रोककर पूछताछ अवश्य करें और जो कोई बिना उचित कारण के मिलते हैं उन्हें वापस घर भेजें। बुधवार को हुई थोड़ी बहुत कड़ाई के बाद शहर में चहल- पहल कम दिखाई दी। वहीं, दूसरी तरफ सिमरिया घाट सीमा पर ग्रामीण पुलिस ने भी सीमा को सील कर रखा है और कैंप लगाकर वहां पर कार्य कर रहे हैं और प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे हैं और पूछताछ भी कर रहे हैं बिना उचित कारण के जो वाहन यह जो लोग आ जा रहे हैं उन्हें समझा कर वापस भेजने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण थाने के निरीक्षक रामअवतार ध्रुव ने बताया कि उचित कारण के ना तो कोई हमारी सीमा के अंदर आ पाएगा और ना ही कोई बाहर जा पाएगा। इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Home / Raipur / लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने दी समझाइश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो