scriptजिले में महज एक माह में ही कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 108 से बढक़र 6895 पहुंची | cg news | Patrika News
रायपुर

जिले में महज एक माह में ही कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 108 से बढक़र 6895 पहुंची

मार्च में पूरी तरह से थमता नजर आ रहा कोरोना लापरवाही से बेकाबू हुआ

रायपुरApr 18, 2021 / 03:59 pm

Gulal Verma

जिले में महज एक माह में ही कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 108 से बढक़र 6895 पहुंची

जिले में महज एक माह में ही कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 108 से बढक़र 6895 पहुंची

बलौदाबाजार। जिले में कोरोना की दूसरी लहर कितना हाहाकार मचा रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि महज एक माह पूर्व जिले में प्रतिदिन 15.20 मरीज ही मिल रहे थे, जो बीते पखवाड़ेभर से प्रतिदिन पांच सौ से अधिक हो चुके हैं। माहभर पूर्व जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 108 रह गई थी, जो केवल एक माह की अवधि में छह हजार से अधिक हो चुकी है। प्रशासन तथा आमजनों के द्वारा की गई लापरवाही के चलते केवल एक माह के ही दौरान पूरे जिले की तस्वीर बदल गई है।
विदित हो कि मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में जिले में तेजी से खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका कोरोना अब बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है। आकड़ों पर गौर करें तो यकीन करना मुश्किल होता है कि महज एक माह पूर्व जिले में तेजी से हालात सामान्य होते जा रहे थे तथा बाजार से लेकर आमजनों की पूरी जीवनशैली पूरी तरह से पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही थी। मार्च के दूसरे सप्ताह में जिले में प्रतिदिन 5-10 ही मरीज मिल रहे थे। 9 मार्च से 15 मार्च तक तो लगभग प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा महज एक अंकों तक ही सीमित रह गया था। आज से ठीक एक माह पूर्व यानी 16 मार्च को जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या महज 108 रह गई थी। वहीं, जिले में कोरोना की दस्तक से लेकर 16 मार्च तक की अवधि में जिले में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9695 तथा 16 मार्च तक जिले में कोरोना की वजह से 160 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। परंतु, बीते एक माह के दौरान यानि 16 मार्च से लेकर 16 अप्रैल तक जिले में स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। 16 अप्रैल की स्थिति में जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 108 से बढक़र 6895 हो चुकी है। वहीं, 16 अप्रैल तक की अवधि में जिले में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या भी बढक़र अब 18094 हो चुकी है।ं बीते 30 दिनों की अवधि में 34 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

Home / Raipur / जिले में महज एक माह में ही कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 108 से बढक़र 6895 पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो