scriptहर दिन पलायन से लौट रहे हैं क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर, अच्छी बात है कि कोरोना से संक्रमित नहीं | cg news | Patrika News
रायपुर

हर दिन पलायन से लौट रहे हैं क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर, अच्छी बात है कि कोरोना से संक्रमित नहीं

अब तक लौटे 2550 मजदूरों में 528 सेंटर व 2022 होम क्वारंटाइन में

रायपुरJun 16, 2021 / 03:54 pm

Gulal Verma

हर दिन पलायन से लौट रहे हैं क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर, अच्छी बात है कि कोरोना से संक्रमित नहीं

हर दिन पलायन से लौट रहे हैं क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर, अच्छी बात है कि कोरोना से संक्रमित नहीं,हर दिन पलायन से लौट रहे हैं क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर, अच्छी बात है कि कोरोना से संक्रमित नहीं,हर दिन पलायन से लौट रहे हैं क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर, अच्छी बात है कि कोरोना से संक्रमित नहीं,हर दिन पलायन से लौट रहे हैं क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर, अच्छी बात है कि कोरोना से संक्रमित नहीं,हर दिन पलायन से लौट रहे हैं क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर, अच्छी बात है कि कोरोना से संक्रमित नहीं

कसडोल। कसडोल क्षेत्र से पलायन किए मजदूरों की वापसी सैकड़ों की संख्या में हो रही है, लेकिन अच्छी बात यह है कि वे संक्रमित नहीं है। मंगलवार को लौटे 125 मजदूरों में सभी कोरोना निगेटिव हंै। आज की स्थिति में अब तक 2550 मजदूर वापस आए है। जिसमें 528 मजदूर क्वारंटाइन सेंटर व 2022 मजदूर होम क्वारंटाइन में हैं।
कसडोल क्षेत्र से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में मजदूर अन्य प्रान्त रोजी-रोटी की तलाश में जाते है और वे बरसात प्रारम्भ होने के पूर्व जून माह में वापस आते है। इनके आने का सिलसिला तो चल रहा है। इन्हीं के आने की चिंता क्षेत्र में इसलिए हो रही थी कि वे अगर संक्रमित होकर आते है तो क्षेत्र की स्थिति भयावह हो सकती है, लेकिन अब तक आए 2500 मजदूरों में संक्रमण की कोई विशेष जानकारी नहीं है। यह इस क्षेत्र के लिए अच्छी बात है। कसडोल क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में मजदूर आ रहे हैं। मंगलवार को भी 125 मजदूर भिंभोरी, कटुवाझर, झालपानी, दाडहाखार, खररी, वीरनारायणपुर के आए हैं। सभी का एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आया है। कोरोना जांचकर्ता रामगोपाल साहू ने बताया कि एक भी पॉजिटिव नहीं है, फिर भी 51 लोगो का आरटीपी भी किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 261 लोगो की कोरोना जांच की गई, जिसमें बया से 2,बरपाली से 2 व राजदेवरी से 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है।

Home / Raipur / हर दिन पलायन से लौट रहे हैं क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर, अच्छी बात है कि कोरोना से संक्रमित नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो