scriptतीन परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहे | cg news | Patrika News
रायपुर

तीन परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहे

न पार्षद सुध ले रहा, न ही नगर पंचायत

रायपुरOct 19, 2021 / 04:42 pm

Gulal Verma

तीन परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहे

तीन परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहे

राजिम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को छत देने का वादा किया और उन्होंने पैसा भी देना शुरू कर दिया। देखते ही देखते गरीब पक्के मकान में रहने लगे हैं, परंतु शहर के वार्ड नंबर 3 में रहने वाले भोला पटेल, डेरहीन पटेल व केजा पटेल के घर आज भी कच्ची व खपरैल के हैं। बरसात में पानी टपकता है तो गर्मी में धूप सहने के लिए मजबूर हंै। छोटी मकान में निवास करने में कई प्रकार की दिक्कतें होती हैं। ये सभी परिवार बड़ी मुश्किल से गुजर-बसर कर रहे हैं। ये तीनों परिवार के लोगों ने वार्ड पार्षद से लेकर नगर पंचायत के कई बार चक्कर काट चुके हैं। भोला पटेल 65), डेरहीन पटेल (68) तथा केजा पटेल अब मात्र सपने देख रहे हैं कि कब उनको पक्का छत मिलेगा।
इस संबंध में पार्षद सूरज पटेल ने बताया कि इनके मकान पटवारी रेकॉर्ड के अनुसार डूबान क्षेत्र में आता है। मुझसे जो हो पाएगा मैं जरूर करूंगा कि इन तीनों को शीघ्र पक्का मकान मिल जाए, मुझे खुशी होगी। ज्ञातव्य हो कि इस उम्र में भी यह जीवन यापन के लिए रोजी मजदूरी करते हैं, जो कमाते हैं उससे बमुश्किल जीवन यापन होता है। ऐसे में वे स्वयं पक्का बना की सोच भी नहीं सकते। क्योंकि आजकल मकान निर्माण सामग्री की कीमत सातवें आसमान पर है।

Home / Raipur / तीन परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो