रायपुरPublished: Feb 08, 2023 01:03:16 pm
Shiv Singh
अफसरों की सुस्त कार्यशैली से इलाके के मक्का उत्पादक किसान परेशान हैं। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस प्लांट के तैयार होने के बाद उन्हें न केवल अच्छे दाम मिलेंगे बल्कि उनकी मक्का खेती में भी विस्तार होगा लेकि न प्लांट अब तक पूरा नहीं हो पाया है।
रायपुर। कोण्डागांव जिले में 140.66 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन एथेनाॅल प्लांट एथेनाॅल प्लांट इलाके के मक्का उत्पादक किसानों के लिए कही बीरबल की खिचड़ी साबित न हो जाए। और इलाके के मक्का उत्पादक किसान तांकते ही रह जाए, दरअसल इलाके में मक्के की भरपूर पैदावार को देखते हुए किसानों ने मांग थी कि, जिले में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाए। जिससे स्थानीय किसानों को इसका सीधा फायदा मिल सके।