scriptछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में इस बार इस सीट पर बदले रहेंगे समीकरण | CG Polls 2018: This time situation will be change in assembly election | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में इस बार इस सीट पर बदले रहेंगे समीकरण

छत्तीसगढ़ की पुरानी सीटों में से एक रायपुर ग्रामीण की तासीर कस्बाई है। बड़े गांव, कस्बे और औद्योगिक क्षेत्रों की प्रवासी आबादी मिलकर यहां की राजनीति का चेहरा तय करते हैं।

रायपुरSep 06, 2018 / 02:38 pm

Ashish Gupta

cg polls 2018

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कमजोर प्रदर्शन वाले बूथों पर राहुल और अमित शाह की नजर

रायपुर. छत्तीसगढ़ की पुरानी सीटों में से एक रायपुर ग्रामीण की तासीर कस्बाई है। बड़े गांव, कस्बे और औद्योगिक क्षेत्रों की प्रवासी आबादी मिलकर यहां की राजनीति का चेहरा तय करते हैं। पिछले दो चुनावों से यहां भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है।

महत्त्वाकांक्षा की बिसात पर नजदीकी मुकाबले की सीट

नजदीकी मुकाबले वाली इस सीट पर महत्वाकांक्षाओं की बिसात बिछी है। पिछला चुनाव हार चुके पूर्व विधायक नंद कुमार साहू भाजपा से फिर से दावेदार हैं। वहीं आरडीए अध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, रायपुर के पूर्व महापौर सुनील सोनी, प्रमोद साहू, मोतीलाल साहू, शांतनु साहू और शिवजलम दुबे इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश कर रहे हैं।
तर्क है कि अगर जातीय वोटरों के भरोसे जीत मिलती तो सत्यनारायण शर्मा यहां से चुनाव नहीं जीत पाते। कांग्रेस में मौजूदा विधायक सत्यनारायण शर्मा के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है। हालांकि उनके दो पूर्व साथियों ने कांग्रेस से टिकट मांगा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने शर्मा के कभी सहयोगी रहे ओमप्रकाश देवांगन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर इसी सीट से उम्मीदवार हैं। बसपा के एमके मधुकर ने भी इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी है।

इस वजह से जीत की उम्मीद
ग्रामीण क्षेत्र में साहू वोटरों की बहुतायत है। नंद कुमार साहू को इस जातीय समीकरण पर भरोसा है, तो सत्यनारायण शर्मा अपनी लोकप्रियता को लेकर आश्वस्त हैं। ओम प्रकाश देवांगन स्थानीय मुददों पर हैं तो आप के संकेत ठाकुर को दिल्ली सरकार के कामों और सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से पर वोट मिलने की उम्मीद है।

पिछले चुनाव का ऐसा था हाल
पिछले चुनाव में एंटी इन्कंबेंसी का माहौल रहा। कड़े मुकाबले में कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा ने भाजपा के सीटिंग विधायक नंद कुमार साहू को 1861 मतों के अंतर से हराया। शर्मा 2008 का चुनाव नंद कुमार साहू से हारे थे।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में इस बार इस सीट पर बदले रहेंगे समीकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो