scriptविधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में नहीं हैं पर्याप्त वाहन, इन 4 राज्यों से आएंगे 500 यात्री बस | CG Polls : Transport department bring 500 vehicle from other state | Patrika News
रायपुर

विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में नहीं हैं पर्याप्त वाहन, इन 4 राज्यों से आएंगे 500 यात्री बस

विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध नहीं है

रायपुरSep 23, 2018 / 12:46 pm

Deepak Sahu

CGNews

विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में नहीं हैं पर्याप्त वाहन, इन 4 राज्यों से आएंगे 500 यात्री बस

रायपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध नहीं है। इसे देखते हुए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से 500 यात्री बस और मालवाहक वाहनों को लाने की योजना तैयार की गई है।

READ MORE : चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने निर्वाचन आयोग ले रहा सरकारी विभागों और एनजीओ का सहारा

इसके लिए परिवहन विभाग संबंधित राज्यों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। परिवहन विभाग के अफसरों के मुताबिक वाहनों की संख्या और किराया तय होने के बाद इसका लिखित में अनुबंध किया जाएगा। दअरसल, चुनाव के दौरान मतदान समाग्री के साथ कर्मचारियों और फोर्स को गंतव्य स्थान पर भेजा जाना है। इसके लिए बडी़ संख्या में वाहनों की जरूरत पड़ेगी। अधिग्रहण के बाद वह चुनाव होने तक यात्री परिवहन और सामानों की ढुलाई नहीं कर सकेंगे। ऐसी स्थिति में परिवहन प्रभावित होगा।

READ MORE : परिसीमन से भाजपा के खाते में 15, कांग्रेस के पास पांच और बसपा को एक सीट में मिली जीत

राज्य निर्माण के बाद 2008 के विधानसभा को छोडक़र हर साल मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है। 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में 60.22 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। राज्य निर्माण के बाद 2003 में हुए पहले विधानसभा सभा में वोटों का प्रतिशत 11.08 फीसदी बढ़ा, लेकिन 2008 के विधानसभा चुनाव में वोटों का प्रतिशत 0.79 फीसदी कम हो गया। इसके बाद चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रकार से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इसका परिणाम यह निकला कि 2013 के विधानसभा चुनाव में मतदान का ग्राफ 6.61 फीसदी की वृद्धि दर्ज कराई। इस बार वृद्धि बनाए रखने का प्रयास जारी है।

Home / Raipur / विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में नहीं हैं पर्याप्त वाहन, इन 4 राज्यों से आएंगे 500 यात्री बस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो