scriptचेरी खाने से कम हो जाता है गठिया और अर्थराइटिस, जानिए इसके चमत्कारी फायदे | Cherry Health Benefits: Amazing benefits and uses of Cherry joint pain | Patrika News
रायपुर

चेरी खाने से कम हो जाता है गठिया और अर्थराइटिस, जानिए इसके चमत्कारी फायदे

Cherry Health Benefits: चेरी अपने गुणों की वजह से सेहत के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है।

रायपुरJul 21, 2019 / 06:28 pm

Ashish Gupta

Cherry Health Benefits

Cherry Health Benefits: Amazing benefits and uses of Cherry joint pain

रायपुर. चेरी मानसून और गर्मियों का फल है। चेरी जितनी दिखने में अच्छी लगती है उतनी खाने में भी स्वादिष्ट होती है। आपको बतादें कि चेरी अपने गुणों की वजह से सेहत के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है। चेरी का सेवन आर्थराइटिस के साथ हार्ट के लिए (Cherry Health Benefits) फायदेमंद है। आइए जानते है चेरी के गुणों और उसके फायदों के बारे में –
आर्थराइटिस – चेरी का एंटी इंफ्लेमेटरी गुण आर्थराइटिए एवं गाउट की समस्या को दूर करने में कारगर होता है। दरअसल, आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में यूरिक एसिड का जमाव होने लगता है, जिससे सूजन, दर्द और इफ्लेमेशन बढ़ जाता है। कई अध्ययनों से समाने आया है कि चैरी में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस एवं इंफ्लेमेशन को दूर करने का गुण होता है। इस तरह आर्थराइटिस के लक्षण दूर हो जाते हैं।
joint pain
नींद की गुणवत्ता बढ़ाए – यदि आपको अनिंद्रा की समस्या है तो चेरी को अपनी डाइट में शामिल करें। चेरी खाना या चेरी का जूस पीना, दोनों ही नींद की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। चेरी में मेलाटोनिन कंपाउंड होता है, जो नींद के चक्र को नियमित करता है।
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद – चेरी में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स हार्ट हेल्थ को इंप्रूव करते हैं। कई अध्ययनों से भी यह सामने आया है कि ये न्यूट्रिएंट्स हार्ट डिजीज का रिस्क कम करते हैं। दरअसल, चेरी में पाए जाने वाले पोटेशियम और पॉलीफिनॉल्स एंटी ऑक्सीडेंटस हार्ट बीट को नियमित करने के साथ ही शरीर में से अतिरिक्त सोडियम को रिमूव करने का काम भी करता है।
cherry benefits
एक्सरसाइज रिकवरी – चेरी में पाई जाने वाली एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज एवं एंटी ऑक्सीडेंट्स कंपाउंड एक्सरसाइज के कारण होने वाले दर्द, इंफ्लेमेशन और मांसपेशियों की क्षति से राहत देने का काम करते हैं। इसलिए एक्सरसाइज प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए चैरी प्रोडक्ट को डाइट में अवश्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए।
एंटी इंफ्लेमेटरी एवं एंटी ऑक्सीडेंट्स – चेरी में पाए जाने वाले कंपाउंड कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देते हैं। हाई एंटी ऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस एवं मल्टीपल क्रॉनिक डिजीज एवं प्रीमैच्योर एजिंग के लक्षणों को कम करते हैं। इसके अलावा इसमें पॉलीफिनॉल्स का स्तर भी उच्च होता है, जो इंफ्लेमेशन को दूर करने के साथ ही अन्य स्वास्थ्य लाभ भी देते हैं।Cherry health benefits

Home / Raipur / चेरी खाने से कम हो जाता है गठिया और अर्थराइटिस, जानिए इसके चमत्कारी फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो