scriptछत्तीसगढ़ के इस जगह में आपको दिखेगा मॉरीशस जैसा नजारा, देशभर में मशहूर है इसकी खूबसूरती | Chhattisgarh best tourist place like Mauritius Tourism | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के इस जगह में आपको दिखेगा मॉरीशस जैसा नजारा, देशभर में मशहूर है इसकी खूबसूरती

दुनिया की सबसे ज्यादा घूमी जाने वाले देशों में मॉरीशस (Mauritius) एक है। इसलिए यहां घूमने में पैसे भी काफी खर्च होते हैं। जो लोग इतने पैसे खर्च नहीं कर सकते उनके लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh tourism) में ही मौजूद है एक ऐसी जगह जो किसी मॉरीशस से कम नहीं।

रायपुरJul 22, 2019 / 03:52 pm

Akanksha Agrawal

Chhattisgarh mauritius

छत्तीसगढ़ के इस जगह में आपको दिखेगा मॉरीशस जैसा नजारा, देशभर में मशहूर है इसकी खूबसूरती

बिलासपुर. अपने जीवन में आपने कभी न कभी मॉरीशस (Mauritius) का नाम जरूर सुना होगा। दक्षिण अफ्रिका और मेडागास्कर के पास मौजूद प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बसा से छोटा सा Island। जहां जाकर लोगों को प्रकृति के बीच होने का अहसास होता है। पर यहां जाने का सपना केवल वही लोग देख सकते हैं जिनके पास पैसे हो, क्योंकि दुनिया की सबसे ज्यादा घूमी जाने वाले देशों में मॉरीशस एक है। इसलिए यहां घूमने में पैसे भी काफी खर्च होते हैं। जो लोग इतने पैसे खर्च नहीं कर सकते उनके लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Mauritius) में ही मौजूद है एक ऐसी जगह जो किसी मॉरीशस से कम नहीं।

Chhattisgarh mauritius

कोरबा में मौजूद बांगो बांध को छत्तीसगढ़ का मॉरीशस कहा जाता है। इस बांध को ये नाम पर्यटकों के द्वारा ही दिया गया है। हसदेव और चोरनई नदी के संगम में बना यह पर्यटन स्थल लोगोंं के बीच काफी मशहूर है। यह स्थान बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग से 10 किमी दूर केंदई गांव में मौजूद है। अपनी बनावट के कारण यह पर्यटकों के बीच मॉरीशस के नाम से मशहूर है। बांध के बीचो बीच पहाडिय़ां, चारो ओर हरे भरे पेड़ पौधे प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाते हैं।

Chhattisgarh Tourism की खबर यहां बस एक क्लिक में

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ के इस जगह में आपको दिखेगा मॉरीशस जैसा नजारा, देशभर में मशहूर है इसकी खूबसूरती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो