scriptCM भूपेश आज रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले को देंगे कई सौगातें | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel visit today Raipur, Balod, Rajnandgaon | Patrika News
रायपुर

CM भूपेश आज रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले को देंगे कई सौगातें

– सीएम आज रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल – खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर सहित 5 उद्यानिकी महाविद्यालयों करेंगे शुभारंभ

रायपुरJan 20, 2021 / 10:33 am

Ashish Gupta

cm_cg_news.jpg
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जनवरी को राजधानी रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे अपने निवास कार्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर सहित 5 उद्यानिकी महाविद्यालयों साजा (बेमेतरा), अर्जुन्दा (बालोद), धमतरी, जशपुर और लोरमी (मुंगेली) और नवीन कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव का शुभारंभ करेंगे।
Bitrd Flu Alert: भोरमदेव अभयारण्य में 3 दिन में 4 उल्लुओं की मौत से हड़कंप, सैंपल भेजे भोपाल

इस दौरान मुख्यमंत्री कृषि महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों और नवीन कृषि महाविद्यालयों में 109 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत के अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों में कृषि महाविद्यालयों के भवन, बालक-बालिका छात्रावास, अनुसंधान केन्द्र, हाइटेक नर्सरी, सीड प्रोसेसिंग भवन, हैचरी, कृषि विज्ञान केन्द्रों में प्रशासनिक भवन और कृषक छात्रावास निर्माण के कार्य शामिल हैं।
कोरोना वैक्सीन को लेकर मैसेज, ईमेल-कॉल को लेकर रहें अलर्ट, साइबर ठग कर सकते हैं Fraud

इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.40 बजे बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड स्थित ग्राम ठेमाबुजुर्ग पहुचेंगे और वहां गैंदसिंह शहादत दिवस तथा अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज महासभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री छुरिया विकासखण्ड के ग्राम गोडलवाही में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज महासभा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.15 बजे रायपुर लौटेंगे।

Home / Raipur / CM भूपेश आज रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले को देंगे कई सौगातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो