script10 दिन बाद अमेरिका से वापस लौटे CM भूपेश, डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर दिया बड़ा बयान | Chhattisgarh CM returned from USA, react on Donald Trump india visit | Patrika News
रायपुर

10 दिन बाद अमेरिका से वापस लौटे CM भूपेश, डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर दिया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 10 दिनों के अमेरिका दौरे के बाद शनिवार को वापस राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की।

रायपुरFeb 22, 2020 / 07:37 pm

Ashish Gupta

bhupesh_cm.jpg
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने 10 दिनों के अमेरिका दौरे के बाद शनिवार को वापस राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अहमदाबाद दौरे समेत छत्तीसगढ़ में किसानों के द्वारा हो रहे आंदोलन को लेकर भी अपनी बात रखी।
मुख्यमंत्री ने बताया, 10 दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान तीन बड़े शहरों में जाना हुआ। इस दौरे में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मुलाकत हुई। छत्तीसगढ़ से गए उद्योगपति, सर्विस करने वालों के अलावा विभिन्न सेक्टरों के लोगों से सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कहा, इसका परिणाम जल्द देखने को मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के भारत दौरे को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ट्रंप अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखकर भारत दौरे पर आ रहे हैं। अमेरिका में बहुत से हिन्दुस्तानी रहते हैं, इस दौरे से उनका वोट मिल जाए अन्यथा अमेरिका चुनाव सामने है इसका मतलब साफ है।
रायपुर आने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व सरगुजा रियासत की राजमाता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के 13वीं कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने अंबिकापुर पहुंचे। दोपहर करीब 3.45 बजे वे स्टेट प्लेन से दरिमा एयरस्ट्रिप पर उतरे और वहां से बाइरोड अंबिकापुर स्थित रघुनाथ पैलेस पहुंचे। यहां स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने हाथ जोड़कर उनका आभार जताया। इसके बाद सीएम ने राजमाता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Home / Raipur / 10 दिन बाद अमेरिका से वापस लौटे CM भूपेश, डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर दिया बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो