scriptChhattisgarh Corona Update: कोरबा में 10 मरीज मिले, प्रदेश में एक्टिव 234 पहुंचे | Chhattisgarh Corona Update: 10 patients found in Korba,234 active case | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Corona Update: कोरबा में 10 मरीज मिले, प्रदेश में एक्टिव 234 पहुंचे

Chhattisgarh Corona Update: दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, रायपुर में सर्वाधिक एक्टिव मरीज

रायपुरOct 26, 2021 / 01:57 am

CG Desk

Chhattisgarh Corona Update

छत्तीसगढ़ : दो महीने बाद मौत का आंकड़ा 32 पर, आज 2,163 नए कोरोना पॉजिटिव

Chhattisgarh Corona Update: रायपुर. प्रदेश में शनिवार को 28 मरीज मिले, रविवार को 20 और सोमवार को आंकड़ा बढ़कर 25 तक जा पहुंचा। क्योंकि रविवार की तुलना में सोमवार को 10 हजार ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए। 25 मरीजों में सबसे ज्यादा 10 कोरबा, दुर्ग और दंतेवाड़ा में 3-3 और रायपुर में 1 मरीज मिला। 18 जिलों में एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुए। तो वहीं दुर्ग, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायपुर में सर्वाधिक एक्टिव मरीज हैं। 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 219 से बढ़कर 234 जा पहुंची है। उधर, एक राहत यह है कि बीते 2 दिन से मौत का आंकड़ा शून्य है।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो केरल में कोरोना वायरस के 8,538 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 71 ऐसे लोग रहे जिन्होंने इस महामारी के आगे अपना दम तोड़ दिया। राहत की बात ये है कि केरल ने अभी भी अपनी टेस्टिंग कम नहीं की है। पिछले 24 घंटे में 79,100 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। रीकवरी के मामले में भी राज्य का प्रदर्शन ठीक कहा जाएगा. कई लोग रोज डिसचार्ज होकर अपने घर लौट रहे हैं।

Home / Raipur / Chhattisgarh Corona Update: कोरबा में 10 मरीज मिले, प्रदेश में एक्टिव 234 पहुंचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो