रायपुर

Chhattisgarh Coronavirus Update: प्रदेश में 1810 कोरोना मरीज मिले, 5 की मौत

– कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.83 लाख से अधिक
– बीते 24 घंटे में 1,401 मरीज हुए स्वस्थ

रायपुरOct 29, 2020 / 09:27 pm

Ashish Gupta

नेपाल में कोरोना वायरस के कारण स्थिति हुई गंभीर।

रायपुर. प्रदेश (Coronavirus Chhattisgarh Update) में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.83 लाख से अधिक जा पहुंचा है। सितंबर में मिल रहे मरीजों की संख्या से अनुमान लगाया गया था कि अक्टूबर में आंकड़ा 2 लाख के पार होगा। मगर, अक्टूबर में एक भी दिन 3 हजार से अधिक मरीज रिपोर्ट नहीं हुई और रायपुर में संक्रमण की रफ्तार कम हुई।

सर्दी-खांसी के इलाज के लिए रामबाण है मुलेठी, रक्त होता है शुद्ध

गुरुवार को 1810 मरीज रिपोर्ट हुए। जबकि 1,401 मरीज स्वस्थ हुए। बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। छत्तीसगढ़ में गंभीर मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है जो स्वास्थ्य विभाग (CG Health Department) के लिए चिंता का बड़ा विषय बन गया है, क्योंकि गंभीर मरीज जब तक अस्पताल आ रहे हैं, उन्हें इलाज दिया जा रहा है उनमें से कई जिंदगी की जंग हार जा रहे हैं। अब सबसे बड़ी चुनौती है, गंभीर मरीजों को समुदाया से ढूढ़ निकालना।

शरद पूर्णिमा पर कोरोना का साया, पहली बार मंदिरों में नहीं बंटेगा अमृत खीर का प्रसाद

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 1,83,393
एक्टिव- 22,576
डिस्चार्ज- 1,58,881
मौतें- 1,941

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.