scriptरणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ पारी व 114 रन से जीता, शतकवीर ऋषभ बने मैन ऑफ द मैच | Patrika News
रायपुर

रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ पारी व 114 रन से जीता, शतकवीर ऋषभ बने मैन ऑफ द मैच

छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 456 रनों का विशाल स्कोर बनाया और हिमाचल पर 281 रनों की लीड हासिल की।

रायपुरNov 11, 2017 / 08:36 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisagrh Cricket Team

Chhattisgarh Cricket

अनुपम राजीव राजवैद्य@ रायपुर . मो. कैफ के बिना खेलने उतरी टीम छत्तीसगढ़ ने हिमाचल प्रदेश को मैच के तीसरे दिन ही पारी और 114 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस रणजी सीजन में यह छत्तीसगढ़ की पहली जीत है। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 456 रनों का विशाल स्कोर बनाया और हिमाचल पर 281 रनों की लीड हासिल की। हिमाचल दूसरी पारी में 167 रन ही बना सका। तेज गेंदबाज मो. शहनवाज ने 6 विकेट लेकर हिमाचल की दूसरी पारी को समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। कॅरियर का पहला शतक (131 रन) लगाने वाले छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज ऋषभ तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ को 7 अंक मिले।

धर्मशाला में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में छत्तीसगढ़ ने शनिवार को अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 389 रन से आगे शुरू की। सुमित रुईकर और मनोज सिंह ने छत्तीसगढ़ का स्कोर 121.5 ओवर में 401 रन तक पहुंचाया। सुमित कल के अपने स्कोर में 10 रन और जोड़कर कैच आउट हो गए। सुमित ने 64 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 45 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विशाल सिंह खाता भी नहीं खोल सके। वह ऋषि धवन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। छत्तीसगढ़ का नौवां विकेट पंकज राव के रूप में गिरा। पंकज ने एक चौके की मदद से 8 रन बनाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो