scriptखुशखबर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी कर्मचारियों को बड़ी सौगात… 7वां वेतनमान, वेतन वृद्धि और एरियर्स का ऐलान… जानिए बढ़ा हुआ वेतन कब से मिलेगा | Chhattisgarh: Declaration of seventh pay scale, increment and arrears | Patrika News
रायपुर

खुशखबर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी कर्मचारियों को बड़ी सौगात… 7वां वेतनमान, वेतन वृद्धि और एरियर्स का ऐलान… जानिए बढ़ा हुआ वेतन कब से मिलेगा

1 जुलाई 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक की देय एरियर्स राशि का भुगतान जनवरी 2021 में किया जाएगा।

रायपुरJan 07, 2021 / 07:51 pm

bhemendra yadav

01.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ के शासकीय-अधिकारी एवं कर्मचारियों को नये साल जनवरी माह में ही वार्षिक वेतन वृद्धि तथा एरियर्स का भुगतान किया जाएगा। राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि नही रोकी गई है, तथा इसका भुगतान जनवरी माह से किया जाना प्रारंभ हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के पश्चात वित्त विभाग द्वारा राज्य शासन के समस्त विभागों को शासकीय-अधिकारी एवं कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 से ही स्वीकृत करते हुए इसका भुगतान जनवरी 2021 के नियमित वेतन से किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही 1 जुलाई 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक की देय एरियर्स राशि का भुगतान जनवरी 2021 में किया जाएगा।
इसी प्रकार 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2021 में स्वीकृत करते हुए भुगतान जुलाई 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा तथा 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक की देय एरियर्स राशि का भुगतान जुलाई 2021 में किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा समस्त विभागों को 1 जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 की वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 में ही स्वीकृत कर वेतन वृद्धि प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए थे। वित्त विभाग द्वारा भुगतान प्रक्रिया के संबंध में 3 जुलाई 2020 को दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत वित्त विभाग द्वारा केवल देय वार्षिक वेतन वृद्धि को विलंबित रखने को कहा गया था।

Home / Raipur / खुशखबर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी कर्मचारियों को बड़ी सौगात… 7वां वेतनमान, वेतन वृद्धि और एरियर्स का ऐलान… जानिए बढ़ा हुआ वेतन कब से मिलेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो