scriptविधानसभा चुनाव परिणाम: मतगणना जारी, अंतागढ़ से बीजेपी के विक्रम उसेंडी आगे | Chhattisgarh election: Counting of votes ahead of BJP's Vikram Usendi | Patrika News
रायपुर

विधानसभा चुनाव परिणाम: मतगणना जारी, अंतागढ़ से बीजेपी के विक्रम उसेंडी आगे

बस्तर संभाग की अंतागढ़ से बीजेपी प्रयाशी विक्रम उसेंडी आगे चल है।

रायपुरDec 11, 2018 / 08:54 am

Deepak Sahu

chhattisgarh election result

विधानसभा चुनाव परिणाम: मतगणना जारी, अंतागढ़ से बीजेपी के विक्रम उसेंडी आगे

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवम्बर को दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। जिससे धीरे-धीरे विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ होने लगे हैं। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सीटें एसटी वर्ग की है। कुल 90 में से 29 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसमें से 12 सीटें बस्तर संभाग में ही हैं।
बीजेपी प्रयाशी विक्रम उसेंडी आगे
छत्तीसगढ़ गठन से पहले भी हमेशा से कांग्रेस की जबरदस्त पकड़ रही। छत्तीसगढ़ बनने के बाद भाजपा ने दो बार यहां कांग्रेस को पछाड़ा है। खबरों के अनुसार बस्तर संभाग की अंतागढ़ से बीजेपी प्रयाशी विक्रम उसेंडी आगे चल है। आपको बता दे की इस बार बस्तर संभाग की 12 सीटों पर 62 फीसदी मतदान हुआ था।
२०१३ कांग्रेस के मंतरराम पवार को हराया था
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ विधानसभा 2013 में विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस के मंतरराम पवार को हराया था । विक्रम उसेंडी को 47 प्रतिशत वोट मिले थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो