scriptछत्तीसगढ़ के इस जगह पर फिर मिले 2 जिंदा बम, बाल-बाल बचे जवान | Chhattisgarh Election: Police caught 2 IED in Kanker planted by Naxal | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के इस जगह पर फिर मिले 2 जिंदा बम, बाल-बाल बचे जवान

सुरक्षाबलों को नुक्सान पहुंचने के इरादे से नक्सलियों ने जंगल में बम प्लांट किया था, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है

रायपुरNov 12, 2018 / 02:50 pm

Deepak Sahu

CGNews

छत्तीसगढ़ के इस जगह पर फिर मिले 2 जिंदा बम, बाल-बाल बचे जवान

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हो रहे पहले चरण के मतदान में बाधा डालने नक्सलियों का प्रयास अभी भी जारी है। कांकेर क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुक्सान पहुंचने के इरादे से नक्सलियों ने जंगल में बम प्लांट किया था, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने जंगल से 10 किलो और 5 किलो के 2 बम बरामद किये हैं।
इससे अलावा कुछ देर पहले बीजापुर के पामेड़ क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। जिसमें कोबरा बटालियन के 2 जवानों के घायल होने की खबर मिली। जिसमें जवानों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पहले चरण में 8 जिलों के 10 विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए, जबकि 8 विधानसभा क्षेत्र में आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले चरण में 8 जिलों के 18 विधानसभा में मतदान होंगे। 13 लाख 79 हजार 520 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो