scriptChhattisgarh Assembly Election 2018: रायपुर के 7 विधानसभा सीटों में 167 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला करेंगे 16.52 लाख मतदाता | Chhattisgarh election: Raipur 7 Assembly seats 167 candidates | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Assembly Election 2018: रायपुर के 7 विधानसभा सीटों में 167 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला करेंगे 16.52 लाख मतदाता

Chhattisgarh Assembly Election 2018: रायपुर के 7 विधानसभा सीटों में 167 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला करेंगे 16.52 लाख मतदाता

रायपुरNov 20, 2018 / 09:00 am

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news

रायपुर के 7 विधानसभा सीटों में 167 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला करेंगे 16.52 लाख मतदाता

रायपुर. 7 विधानसभा सीटों के लिए कुल 167 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इन 7 विधानसभा क्षेत्रों में 16 लाख 52 हजार 336 मतदाता हैं। जिसमें 8 लाख 42 हजार 508 पुरुष मतदाता और 8 वार 9 हजार 568 महिला मतदाता और ट्रांसजेंडर के 260 मतदाता हैं। जिले में 1752 मतदान केन्द्र हैं। मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदान केन्द्र पूरी तरह से तैयार कर लिए गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार के तिल्दा ब्लॉक के 110 मतदान केन्दों सहित जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के 1752 मतदान केन्द्र पूरी तरह से मतदान के लिए तैयार है। बुजर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैम्प की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्र में बिजली की व्यवस्था, पंखा, ट्यूब लाईट, बल्ब, एलईडी, पीने का पानी, टॉयलेट की समुचित व्यवस्था की गई है। मतदाताओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग द्वार की व्यवस्था की गई है।

रात मे ही पहुंच चुका था दल
मतदान दल व सुरक्षाकर्मी के रुकने की व्यवस्था मतदान केन्द्र में की गई है। आखिरी मतदान केन्द्र में वाहन चालक व क्लीनर के रुकने के लिए भी व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए सेक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी सोमवार को वितरण केन्द्रों से मतदान केंद्रों में पहुंच चुके थे।

Home / Raipur / Chhattisgarh Assembly Election 2018: रायपुर के 7 विधानसभा सीटों में 167 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला करेंगे 16.52 लाख मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो