scriptशहरी इलाकों से अधिक आदिवासी क्षेत्रों में रहा है मतदान का इतिहास | Chhattisgarh Election: Villages voting average is more than urban area | Patrika News
रायपुर

शहरी इलाकों से अधिक आदिवासी क्षेत्रों में रहा है मतदान का इतिहास

पिछले चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा आदिवासी क्षेत्रों में मतदान का इतिहास अधिक रहा है

रायपुरNov 19, 2018 / 01:46 pm

Deepak Sahu

Chhattisgarh Election

शहरी इलाकों से अधिक आदिवासी क्षेत्रों में रहा है मतदान का इतिहास

आकाश शुक्ला@रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 18 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो चुका है। 20 नवंबर को 72 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है। लेकिन पिछले चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा आदिवासी क्षेत्रों में मतदान का इतिहास अधिक रहा है। माओवादी क्षेत्रों से आदिवासी कई किमी पैदल चलकर उत्साह के साथ मतदान करते हैं वहीं दूसरी ओर शहरों में साधन सम्पन्न और शिक्षित होने के बावजूद मतदान को लेकर जागरूक नहीं है। 2013 विधानसभा चुनाव में बस्तर के माओवादी प्रभावित और छत्तीसगढ़ के राजधानी सहित मुख्य शहरों के 10-10 विधानसभा के आंकड़े इसका प्रमाण है।
प्रदेश के शहरी सीट के वोट पर नजर डालें तो 2013 के चुनाव में रायपुर पश्चिम में 64.22, रायपुर उत्तर 64.37, रायपुर दक्षिण में 66.87 और रायपुर ग्रामीण सीट पर 65.22 मत पड़े। वहीं बिलासपुर में 60.63, रायगढ़ 78.95, वैशालीनगर 59.91, भिलाई नगर 64.06, दुर्ग सिटी 68.06 वहीं दुर्ग ग्रामीण में 72.98 मत पड़े। प्रदेश के इन 10 सबसे अधिक जागरूक विधानसभा में कुल 66.52 प्रतिशत मत पड़े।
वहीं दूसरी तरफ माओवाद प्रभावित बस्तर की जगदलपुर सीट में 73.61 फीसदी, दंतेवाड़ा में 61.93, चित्रकोट 78.89, नारायणपुर 70.17, बस्तर 84.28, कांकेर 79.07, भानुप्रतापपुर 79.19, अंतागढ़ 77.29, कोंडागांव 84.63, केशकाल में मत का प्रतिशत 83.35 था। बस्तर के इन कुल 10 विधानसभा के कुल मत प्रतिशत की बात करें तो वह 77.24 प्रतिशत है, जो शहरी जागरूक मतदाता क्षेत्रों के मत प्रतिशत से कहीं अधिक है।

2013 के चुनाव में शहरी और माओवादी इलाकों की 10 सीटों में मतदान का प्रतिशत

शहरी मतदानप्रतिशतग्रामीण मतदानप्रतिशत
रायपुर पश्चिम64.22जगदलपुर73.61
रायपुर ग्रामीण65.22दंतेवाड़ा61.93
रायपुर शहर उत्तर64.37चित्रकूट78.89
रायपुर शहर दक्षिण66.87नारायणपुर70.17
वैशालीनगर59.91कांकेर79.07
भिलाई नगर64.06भानुप्रतापपुर79.19
दुर्ग सिटी68.06अंतागढ़77.29
राजनांदगांव82.43बस्तर84.28
बिलासपुर60.63कोंडागांव84.63
रायगढ़78.95केशकाल83.35
औसत66.52औसत77.24
 

2018 में माओवादी प्रभावित सीटों में वोटिंग

मतदानप्रतिशत
जगदलपुर78.24
दंतेवाड़ा60.62
चित्रकूट80.31
नारायणपुर74.40
कांकेर78.54
भानुप्रतापपुर76.77
अंतागढ़74.45
बस्तर83.51
कोंडागांव82.84
केशकाल81.32
औसत77.10

Home / Raipur / शहरी इलाकों से अधिक आदिवासी क्षेत्रों में रहा है मतदान का इतिहास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो