scriptछत्तीसगढ़ चुनाव: बिन्द्रानवागढ़ के दो पोलिंग बूथ पर मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त | Chhattisgarh Elections Live: Polling ends at 2 booth of Bindranawagarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ चुनाव: बिन्द्रानवागढ़ के दो पोलिंग बूथ पर मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 72 सीटों में से एक मात्र विधानसभा सीट बिन्द्रानवागढ़ के दो अति संवेदनशील मतदान केन्द्र पर चुनाव तीन बजे समाप्त हो गया।

रायपुरNov 20, 2018 / 04:42 pm

Ashish Gupta

cg election 2018

photo gallery- live update फोटो के जरिए देखिए पहले मतदान की खुशी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 72 सीटों में से एक मात्र विधानसभा सीट बिन्द्रानवागढ़ के दो अति संवेदनशील मतदान केन्द्र पर चुनाव तीन बजे समाप्त हो गया। जानकारी के अनुसार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केन्द्र आमामोरा में 82 प्रतिशत और मोढ़ में 80 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि बिन्द्रानवागढ़ के अन्य मतदान केन्द्रों पर मतदान 5 बजे समाप्त होगा।
खबरों के अनुसार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट के दो मतदान केन्द्रों नक्सल प्रभावित हैं। इस वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने इन दोनों मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित किया था। इन दोनों पोलिंग बूथ पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था। आपकों बतादें कि बिन्द्रानवागढ़ सीट से भाजपा से डमरूधर पुजारी और कांग्रेस के संजय नेताम एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं बसपा ने देवेन्द्र ठाकुर को मैदान में उतारा है।
2013 में बिन्द्रानवागढ़ विधानसीट से भाजपा के गोवर्धन सिंह मांझी ने कांग्रेस के जनक धु्रव को 30 हजारों मतों से हराया था। दूसरे चरण में 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर कुल 1,079 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रदेश के 1 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता इनके भाग्य का फैसला तय करेंगे।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ चुनाव: बिन्द्रानवागढ़ के दो पोलिंग बूथ पर मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो