scriptदो कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद राजभवन में आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध, राज्यपाल कोरोना नेगेटिव | chhattisgarh governor corona test report is negative | Patrika News
रायपुर

दो कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद राजभवन में आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध, राज्यपाल कोरोना नेगेटिव

सोमवार को राजभवन में आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। राज्जपाल अनुसुईया उइके और यहां पदस्थ अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो राहत की बात है। इसकी पुष्टि राजभवन द्वारा की गई है। उधर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है।

रायपुरAug 03, 2020 / 10:46 pm

Karunakant Chaubey

दो कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद राजभवन में आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध, राज्यपाल कोरोना नेगेटिव

दो कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद राजभवन में आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध, राज्यपाल कोरोना नेगेटिव

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में खासी कमी आई है। यह गिरावट बीते चार दिनों में देखी गई है। इतना ही नहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। रविवार को राजभवन के 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें एक पुलिस आरक्षक और दूसरा रसोई में काम करने वाला स्टाफ है।

सोमवार को राजभवन में आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। राज्जपाल अनुसुईया उइके और यहां पदस्थ अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो राहत की बात है। इसकी पुष्टि राजभवन द्वारा की गई है। उधर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है।

सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक 192 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, इनमें एक बार फिर से सर्वाधिक 66 मरीज रायपुर से रिपोर्ट हुए हैं। तो वहीं 265 मरीज ठीक भी हुए। मगर, सरकार के लिए चिंता की सबसे बड़ी वजह है, कोरोना के चलते होने वाली मौतें। सोमवार को और तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई।

कोरोना वॉरियर्स हवलदार ने तोड़ा दम, प्रदेश में यह पहला मामला

प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स की कोरोना से मौत होने का पहला मामला सामने आया है। राजनांदगांव के डोंगरगांव में पदस्थ प्रधान आरक्षक पूरन लाल जगनीत ने रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। वे जिंदगी की जंग हार गए। 22 जुलाई को उन्हें हाईपरटेंशन, शुगर, निमोनिया, किडनी रोग की वजह से रायपुर रेफर किया गया था। जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि प्रदेश में अब तक 500 से अधिक कोरोना वॉरियर्स संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें मेडिकल स्टाफ के बाद सर्वाधिक पुलिसवाले हैं। ।

Home / Raipur / दो कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद राजभवन में आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध, राज्यपाल कोरोना नेगेटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो