scriptछत्तीसगढ़ के गृहमंत्री पैकरा की फिसली जुबान, नक्सलियों को बताया शहीद | Chhattisgarh Home Minister Ram Sewak Paikra controversial statements on Naxal | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री पैकरा की फिसली जुबान, नक्सलियों को बताया शहीद

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का विवादित बयान सामने आया है। भिलाई में पुलिस आवास गृह का लोकार्पण करने पहुंचे गृहमंत्री ने नक्सलियों को शहीद बताया दिया। 

रायपुरAug 10, 2017 / 11:00 pm

Ashish Gupta

Controversial Statement
रायपुर. प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का विवादित बयान सामने आया है। भिलाई में पुलिस आवास गृह का लोकार्पण करने पहुंचे गृहमंत्री ने नक्सलियों को शहीद बताया दिया। इससे पहले भी गृहमंत्री के कई विवादित बयान सामने आए हैं। दरअसल, भिलाई पहुंचे पैकरा से पत्रकारों ने राजनांदगांव में लगातार हो रही नक्सली हिंसा को लेकर सवाल किया। जब उन्होंने कहा, नक्सली बौखला गए हैं और इधर-उधर भाग रहे हैं। हमें उसकी भी चिंता है।
जवानों के शहीद होने के सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा, हम लड़ाई लड़ेंगे, तो हमारे भी जवान शहीद होंगे और उनके भी शहीद होंगे। हालांकि उन्होंने अपनी गलती का एहसास होने पर तुरंत शहीद की जगह मारे जाने शब्द का उल्लेख किया। उन्होंने कहा बस्तर संभाग में नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं। इसलिए अब वे पुराने क्षेत्रों में भागने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

यह पहली बार नहीं जब गृहमंत्री रामसेवक पैकरा विवादों में आए हैं। इससे पहले भी पैकरा अपने बयान को लेकर विवादों में रहे हैं। इससे पहले पैकरा ने बस्तर के तत्कालीन आईजी रहे एसआरपी कल्लूरी पर बड़ा बयान दिया था। पैकरा ने बस्तर में कल्लूरी के कार्यकाल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि बस्तर का वातावरण खराब हो रहा है। मानवाधिकार उलंघन की बात सामने आ रही थी। मानवाधिकार की रक्षा हो इसलिए भी सरकार ने आईजी को हटाने का फैसला किया है।
वहीं वर्ष 2014 में देश में बलात्कार की घटनाओं पर मचे विवाद के बीच गृहमंत्री पैकरा ने विवादास्पद बयान दिया था। पैकरा ने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाओं को कोई जानबूझकर नहीं करता है। धोखे से सब करते हैं।
वहीं एक और मामले में पैकरा सुर्खियों में आए जब उनके बेटे की शादी समारोह के दौरान सरकार ने सरकारी डॉक्टरों की तैनाती का आदेश दिया था। जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री पैकरा की फिसली जुबान, नक्सलियों को बताया शहीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो