scriptछत्तीसगढ़: मंत्री कवासी लखमा ने कहा- 15-20 वर्षों से बंद बलि प्रथा फिर से शुरू कराएंगे | Chhattisgarh Minister lakhma says - will be start Sacrificial system | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़: मंत्री कवासी लखमा ने कहा- 15-20 वर्षों से बंद बलि प्रथा फिर से शुरू कराएंगे

Chhattisgarh Minister Kawasi Lakhma: यह प्रथा अभी 15-20 वर्षों से बन्द है। उसे फिर से शुरू कराएंगे।

रायपुरOct 19, 2019 / 02:27 pm

चंदू निर्मलकर

छत्तीसगढ़: मंत्री कवासी लखमा ने कहा- 15-20 वर्षों से बंद बलि प्रथा फिर से शुरू कराएंगे

छत्तीसगढ़: मंत्री कवासी लखमा ने कहा- 15-20 वर्षों से बंद बलि प्रथा फिर से शुरू कराएंगे

रायपुर/जगदलपुर. प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Chhattisgarh Minister Kawasi Lakhma) का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री ने बलि प्रथा का समर्थन किया है। सुकमा के (Bali Pratha in chhattisgarh) नागारास में शुक्रवार को उन्होंने कहा कि कोरसागुड़ा में हर 12 साल में भैंस की बलि दी जाती है, यह प्रथा अभी 15-20 वर्षों से बन्द है। उसे फिर से शुरू कराएंगे।

परंपरा से जुड़ा है मसला

बाद में ‘पत्रिका’ से बातचीत में मंत्री लखमा ने कहा कि बलि आदिवासियों की आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ मसला है। बस्तर का ग्रामीण देवगुड़ी में रोज बलि देता है, चाहे वह मुर्गी और अंडे की ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि देवी को मानने (Chhattisgarh Congress minister) और उपासना करने में सबसे प्रमुख आदिवासी ही हैं। हमारे यहां दंतेश्वरी माता को बलि चढ़ाई जाती है। दशहरे के दिन बलि दी जाती है।

शहरी लोगों को इससे पेटदर्द नहीं होना चाहिए

बस्तर दशहरा में खूंटा गाडऩे से लेकर हर रस्म में बलि दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों की आस्था से जुड़ा हुआ मसला है, शहरी लोगों को इससे पेटदर्द नहीं होना चाहिए। आबकारी मंत्री ने कहा कि यह बस्तर के लोग तय करेंगे कि कोरसागुड़ा में भैंस की बलि फिर से शुरू की जाए अथवा उसे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसपर समाजजनों से चर्चा के बाद फैसला होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो