scriptछत्तीसगढ़ : FREE में सेनेटरी नेपकिन बांट रहीं PADWOMEN | CHHATTISGARH : padwomen distributed sanitary napkins in free | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ : FREE में सेनेटरी नेपकिन बांट रहीं PADWOMEN

माओवादी हिंसा प्रभावित दंतेवाड़ा में अभिनव कार्यक्रम शुरू किया गया। मेहरार चो मान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा।

रायपुरJul 04, 2019 / 10:29 pm

Anupam Rajvaidya

cgnews

छत्तीसगढ़ : FREE में सेनेटरी नेपकिन बांट रहीं PADWOMEN

रायपुर. छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के माओवादी हिंसा प्रभावित आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिले में पैडवुमन (PADWOMEN) सेनेटरी नेपकिन का निर्माण करने के साथ ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त में बांटती हैं। जिला प्रशासन और नेशनल मिनरल डवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) के द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (CSR) के माध्यम से अभिनव कार्यक्रम मेहरार चो मान शुरू किया गया है।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ : FREE में सेनेटरी नेपकिन बांट रहीं PADWOMEN

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो