scriptबाराती बन पुलिस वालों ने किया ऐसा काम, गांव वाले तरीफ करते नहीं थक रहे | Chhattisgarh Police raid in village of mahasamund, five man arrested | Patrika News
रायपुर

बाराती बन पुलिस वालों ने किया ऐसा काम, गांव वाले तरीफ करते नहीं थक रहे

Chhattisgarh crime news: इधर ऐसी जीत देखकर गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन सा खेल है जिसमें पुलिस (Chhattisgarh police) वालों की जीत हुई है।

रायपुरJun 18, 2019 / 01:35 pm

चंदू निर्मलकर

CG News

बाराती बन पुलिस वालों ने किया ऐसा काम, गांव वाले तरीफ करते नहीं थक रहे

रायपुर/महासमुंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद में बाराती बनकर पहुंचे पुलिस (Police) वालों की आखिरकार जीत हो गई। इस जीत में 37 हजार नगद मिला है और 5 युवकों को पुलिस ने सजा देने जेल भेज (Arrrest) दिया है। इधर ऐसी जीत देखकर गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन सा खेल है जिसमें (Chhattisgarh police) पुलिस वालों की जीत हुई है।
Chhattisgarh police

जानिए ये मामला
तुमगांव पुलिस थाना अंतर्गत भाटापारा गांव में लंबे समय से अवैध खेल खिलाया जा रहा था। घर मालिक चोवाराम इस खेल का चार्ज वसूलता था। पुलिस वालों को मुखबिरी से इसकी भनक लग गई थी लेकिन, जब पहुंचते तो खेल खत्म हो जाता। ऐसा लंबे समय से चल रहा था। आखिरकार पुलिस वाले बाराती बनकर पहुंचे और इस अवैध खेल (crime news i Chhattisgarh rh) का पर्दाफाश कर दिया। इस खुलासे के बाद गांव वालों को पता चला कि यहां लंबे समय से हजारों लाखों का जुआ चल रहा था। पुलिस ने नगद 37 हजार रुपए बरामद किया है।

छत्तीसगढ़ की CRIME की खबर पढऩे के लिए यहां करें क्लिक

Man arrested
इन 5 युवकों को मिली सजा
पुलिस ने चोवा राम साहू पिता अर्जुन राम साहू (40) निवासी भाटापारा तुमगांव, किशनकांत साहू पिता मनीराम साहू (30) निवासी बंगला पारा वार्ड-10, चंद्रीका प्रसाद साहू पिता ठाकुरराम साहू (40) निवासी अछोला, सुनील कुमार साहू पिता माधवराम साहू (29) निवासी भोरिंग अछोली और जितेन्द्र पुरेना पिता गनेश राम पुरेना (28) निवासी महासमुंद को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस इस तरह घर में मारा छापा
पुलिस के मुताबिक थाना तुमगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि चोवाराम साहू अपने घर में जुआ खिला रहा है। वह घर के बाहर पाइंटर रखता है, जो पुलिस के आने पर चोवाराम साहू को सूचना दे देता है। तुमगांव पुलिस ने बारातियों के रूप में चोवाराम साहू के घर के पास पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। पाइंटर को पता नहीं चल पाया कि पुलिस की टीम जुए के फड़ में छापा मारने आ रही है।
Chhattisgarh police
जुआरियों के कब्जे से लगभग 36,500 रुपए एवं ताश की पत्ती बरामद कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई एसपी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी वेदव्रत सिरमौर, एसडीओपी नारद कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना तुमगांव प्रभारी योगेश सोनी, साइबर प्रभारी परेश पाण्डेय, उप निरीक्षक अजय वारे, विकास शर्मा आदि का सहयोग रहा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Raipur / बाराती बन पुलिस वालों ने किया ऐसा काम, गांव वाले तरीफ करते नहीं थक रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो