scriptChhattisgarh Pollpedia – Episode 17 – क्या रायगढ़ लोक सभा सीट में कांग्रेस कर सकती है उलटफेर? | Chhattisgarh Pollpedia-Ep17-Can Congress turn table in Raigarh LS seat | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 17 – क्या रायगढ़ लोक सभा सीट में कांग्रेस कर सकती है उलटफेर?

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 17 – Can Congress turn table in Raigarh Lok Sabha seat? March 09 2019Lok Sabha CG 2019

रायपुरMar 09, 2019 / 05:58 pm

Deepak Sahu

Pollpedia

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 17 – क्या रायगढ़ लोक सभा सीट में कांग्रेस कर सकती है उलटफेर?

राजनीतिक दलों का प्रदर्शन
1) रायगढ़ लोक सभा सीट पर पहला चुनाव 1962 में संपन्न हुआ
2) रायगढ़ सीट पर पहली जीत दर्ज की अखिल भारतीय राम राज्य परिषद् के उम्मीदवार विजय भूषण सिंह देव ने
3) विजय भूषण सिंह देव जशपुर के राजा देवशरणसिंह देव के पुत्र थे
4) 1967 में सारंगढ़ के राजा नरेशचन्द्र सिंह की पुत्री रजनीगंधा देवी ने रायगढ़ में जीत के साथ कांग्रेस का खाता खोला
5) पिछले चार कार्यकाल से भाजपा के विष्णुदेव साय रायगढ़ से सांसद निर्वाचित हो रहे हैं
6) रायगढ़ सीट 25 साल कांग्रेस और 24 साल भाजपा के कब्जे में रही
2014 आम चुनाव का परिणाम
1) 2014 आम चुनाव में रायगढ़ सीट में 12 उम्मीदवार मैदान में थे
2) 2014 में भाजपा के विष्णुदेव साय ने कांग्रेस की आरती सिंह को 216750 वोटों से हराया था
3) विष्णुदेव साय को 662478 वोट तथा आरती सिंह को 445728 वोट मिले
4) 2014 में भाजपा का 53.16 फीसदी और कांग्रेस का 35.77 फीसदी वोट शेयर था, अन्य सभी दलों का वोट शेयर 60.61 फीसदी था
5) पांच साल पहले रायगढ़ लोक सभा सीट में कुल मतदाता थे 1626949, 50.34 प्रतिशत पुरुष और 49.66 प्रतिशत महिला वोटर थे
6) 2014 में रायगढ़ में 76.60 फीसदी मतदान हुआ, कुल मतदाता थे 1246219, कुल पोलिंग स्टेशन थे 2180
महत्वपूर्ण तथ्य
1) रायगढ़ लोक सभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है
2) रायगढ़ लोक सभा सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा सीट हैं – जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धरमजयगढ़
3) हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रायगढ़ लोक सभा के अंतर्गत सभी आठ सीट पर जीत दर्ज की
4) भाजपा के नंदकुमार साय ने सरगुजा के अलावा रायगढ़ लोक सभा सीट का भी प्रतिनिधित्व किया
5) नंदकुमार साय रायगढ़ में पहली बार 1989 में जीते, तब उनका कार्यकाल दो वर्ष का था
6) 1996 में नंदकुमार साय एक बार फिर रायगढ़ से जीते, इस बार भी उनका कार्यकाल दो वर्ष का था
7) 2004 में नंदकुमार साय ने सरगुजा लोक सभा सीट से जीत दर्ज कर पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया
8) 1998 में कांग्रेस के अजीत जोगी रायगढ़ से चुनाव लड़े और अपनी पहली जीत हासिल की
9) कांग्रेस में अजीत जोगी का ग्राफ बढ़ता गया, नवम्बर 9, 2000 में वे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बने
10) जून 6, 2016 को अजीत जोगी ने कांग्रेस से नाता तोड़ नए क्षेत्रीय दल – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठन किया

Home / Raipur / Chhattisgarh Pollpedia – Episode 17 – क्या रायगढ़ लोक सभा सीट में कांग्रेस कर सकती है उलटफेर?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो