scriptChhattisgarh Pollpedia: Episode 13 – कौन जीतेगा दुर्ग की बाजी? | Chhattisgarh Pollpedia: Episode 13 - Who will win Durg seat? | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Pollpedia: Episode 13 – कौन जीतेगा दुर्ग की बाजी?

Chhattisgarh Pollpedia: Episode 13 – Who will win Durg seat?February 14, 2019Lok Sabha CG 2019

रायपुरFeb 14, 2019 / 09:19 pm

Deepak Sahu

pollpedia

Chhattisgarh Pollpedia: Episode 13 – कौन जीतेगा दुर्ग की बाजी?

राजनीतिक दलों का प्रदर्शन
1) दुर्ग सीट पर सर्वाधिक 33 साल कांग्रेस ने राज किया
2) भाजपा का दुर्ग में खाता 1996 में खुला और उसने लगातार इस सीट पर 18 साल राज किया
3) दुर्ग सीट तीन वर्ष भारतीय लोक दल और दो वर्ष जनता दल के कब्जे में भी रही

2014 आम चुनाव में क्या रहा परिणाम
1) 2014 में दुर्ग से 26 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, 11 निर्दलीय थे
2) 2014 में कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने भाजपा की सरोज पाण्डेय को केवल 16848 वोटों से हराया था
3) ताम्रध्वज साहू को 570687 वोट तथा सरोज पाण्डेय को 553839 वोट मिले
4) 2014 में कांग्रेस का 45.35 फीसदी और भाजपा का 44.01 फीसदी वोट शेयर था, निर्दलीय सहित अन्य सभी दलों का वोट शेयर 51.28 फीसदी था
5) पांच साल पहले दुर्ग लोक सभा सीट में कुल मतदाता थे 1858922, 51.05 प्रतिशत पुरुष और 48.94 प्रतिशत महिला वोटर थे
6) 2014 में दुर्ग में 67.74 फीसदी मतदान हुआ, कुल मतदाता थे 1259142, कुल पोलिंग स्टेशन थे 1933

महत्वपूर्ण तथ्य
1) दुर्ग लोक सभा सीट सामान्य वर्ग ले लिए है
2) दुर्ग लोक सभा सीट के अंतर्गत नौ विधानसभा सीट हैं – पाटन, भिलाई नगर, साजा, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, बेमेतरा, अहिवारा, नवागढ़
3) हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दुर्ग लोक सभा की नौ में आठ सीटें और भाजपा ने एक सीट जीती
4) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग लोक सभा के अंतर्गत पाटन विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं
5) 2004 के लोक सभा चुनाव में भूपेश बघेल दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी थे, उन्हें भाजपा के ताराचंद साहू ने 61468 वोटों से हराया था
6) 2009 में भूपेश बघेल को भाजपा के रमेश बैस ने रायपुर लोक सभा सीट से 57901 वोटों से हराया था
7) कांग्रेस सरकार के 11 में से 4 मंत्री दुर्ग लोक सभा से हैं, इसलिए आम चुनाव में इस सीट पर सत्ता पक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर होगी
8) दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू को हाल ही के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेमेतरा से उतारा था, वर्तमान में ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री हैं
9) भाजपा की सरोज पाण्डेय ने 2009 में दुर्ग से जीत दर्ज की थी और उनके नाम एक ही समय में सांसद, विधायक और मेयर होने का रिकॉर्ड है
10) कहा जाता है कि 2014 में सरोज पाण्डेय को हराने में उनके ही दल के कुछ वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका थी
11) 2014 में यदि सरोज पाण्डेय दुर्ग से जीत जातीं तो छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोक सभा सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा हो जाता।

Home / Raipur / Chhattisgarh Pollpedia: Episode 13 – कौन जीतेगा दुर्ग की बाजी?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो