scriptनेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टेबल टेनिस टीम सोनीपत रवाना | Chhattisgarh's table tennis team leaves for Sonipat | Patrika News
रायपुर

नेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टेबल टेनिस टीम सोनीपत रवाना

17 से 23 दिसंबर तक 27वीं नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप

रायपुरDec 16, 2019 / 01:22 am

ashutosh kumar

नेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टेबल टेनिस टीम सोनीपत रवाना

नेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टेबल टेनिस टीम सोनीपत रवाना

रायपुर. हरियाणा टेबल टेनिस संघ की ओर से सोनीपत में 17 से 23 दिसंबर तक 27वीं नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला ने सीनियर कैटेगरी में 17 से 23 दिसंबर तक आयोजित टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रविवार को घोषित कर दी। इस मौके पर टीम को ट्रेकसूट दिए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने चयनित खिलाड़ी रविवार को हरियाणा सोनीपत के लिए रवाना हुए। टीम के कोच विमल नायर एवं मैनेजर अरविंद कुमार शर्मा हैं।

टीम में ये खिलाड़ी शामिल
पुरुष वर्ग की अंडर 40 कैटेगरी में राजेश अग्रवाल (कप्तान), रितेश मल्होत्रा, राशीद मोहम्मद अंसारी, अंडर 50 ए कैटेगरी में गिरिराज बागड़ी (कप्तान), सुरेश शादीजा, अरविंद कुमार शर्मा, हरीश पाण्डे, अंडर 50 बी कैटेगरी में विमल नायर, अरुण बावरिया (कप्तान), एसवी पेंढारकर, लोकेन्द्र सिंह साहू, अंडर 60 कैटेगरी में के. रविशंकर, प्रदीप कुमार जोशी तरूण राठौड़, अंडर 65 में खडग़ बहादुर सिंह (कप्तान), प्रदीप जनवदे, मलय चक्रवर्ती, अंडर 70 में डा. भरत अग्रवाल (कप्तान), शिव कुमार तिवारी एवं महिला वर्ग में रेणुका सुब्बा, इरा पंत, सरबरी मोइत्रा और सुमन चतुर्वेदी शामिल हैं।

Home / Raipur / नेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टेबल टेनिस टीम सोनीपत रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो