scriptअनोखी विदाई: अपनी दुल्हनिया को लेने Helicopter लेकर पहुंचा दूल्हा, उमड़ पड़ी भीड़ | chhattisgarh: The groom arrived with a helicopter to pick up the bride | Patrika News
रायपुर

अनोखी विदाई: अपनी दुल्हनिया को लेने Helicopter लेकर पहुंचा दूल्हा, उमड़ पड़ी भीड़

दोनों ही पक्षों ने अपनी शादी में समाज को भी एक अलग संदेश देने की कोशिश की है शादी में शामिल होने वालों के लिए गुटका शराब का सेवन ना करना अनिवार्य शर्त है जिसका उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगेगा।

रायपुरJul 17, 2021 / 12:18 am

bhemendra yadav

01.jpg
मुंगेली-लोरमी. लोरमी इलाक़े के छोटे से गाँव पेंड्री तालाब के लिए आज़ का दिन खास रहा। वजह है कि पहली बार इस गाँव में हैलीकाप्टर से कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने आया है बारात कल हेलीकॉप्टर से आने वाली थी लेकिन मौसम की खराबी के चलते हेलीकॉप्टर से बारात नहीं आ पाए जिसके चलते दूल्हा पक्ष बहुत उदास थे लेकिन आज मौसम खुलते ही दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने लोरमी हेलीकॉप्टर से पहुंचता है दूल्हा अपने पिता और रिश्तेदारों के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर लोरमी पहुंचता है जहां वाह अपनी दुल्हन की विदाई के बाद हेलीकॉप्टर से उसे अपने घर ले जाता है वर वधु दोनों ही पक्षों की पृष्ठभूमि किसान है।
दोनों ही पक्षों ने अपनी शादी में समाज को भी एक अलग संदेश देने की कोशिश की है शादी में शामिल होने वालों के लिए गुटका शराब का सेवन ना करना अनिवार्य शर्त है जिसका उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगेगा।
कोटा के पेंड्रापाट के निवासी अमरनाथ यादव अपने बेटे रामेश्वर के साथ आज अपनी बहू को लेने आए, और पास के गाँव लीटिया से हैलीपैड में उड़ान भरी. अमरनाथ यादव किसान हैं, अमरनाथ यादव ने बताया उनके पिता बिहारीलाल यादव की इच्छा थी कि उनके पोते की बारात हैलीकाप्टर से जाए।

Home / Raipur / अनोखी विदाई: अपनी दुल्हनिया को लेने Helicopter लेकर पहुंचा दूल्हा, उमड़ पड़ी भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो