scriptबारिश का कहर: मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी के साथ पानी में बहे, कई ट्रेनें रद्द | Chhattisgarh train accident: 6 cans flow into water with railway track | Patrika News
रायपुर

बारिश का कहर: मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी के साथ पानी में बहे, कई ट्रेनें रद्द

Chhattisgarh train accident: 8 गाडिय़ों को रद्द (train cancel) कर दिया गया। वहीं कई ट्रेनें मार्ग (SECR) बदलकर (Indian Railway) चलाई जा रही हैं..

रायपुरAug 07, 2019 / 07:53 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news

बारिश का कहर: मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी के साथ पानी में बहे, कई ट्रेनें रद्द

रायपुर. बारिश के कहर से रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित (SECR) हुआ है। इधर मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ नहीं कि संबलपुर रेल डिवीजन में सिंगापुरम रोड- टिटलागढ़ सेक्शन के दोईकल्लू-अम्बोदाला ब्लॉक सेक्शन में भारी वर्षा के कारण रेलवे ट्रैक पानी (Chhattisgarh train accident) में बह गया। इससे मालगाड़ी (Indian Railway) के छह डिब्बे पलट जाने की सूचना है। इस घटना से रायपुर जंक्शन से होकर आने-जाने वाली 8 गाडिय़ों को (Train cancel) रद्द कर दिया गया। वहीं कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई (Many train cancel) जा रही हैं।

यह रेलवे लाइन ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल में आती है। इन दोनों सेक्शनों के बीच अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। इधर रायपुर रेल डिवीजन के अफसरों का कहना है कि मुंबई और हावड़ा के बीच जिन मेल और एक्सप्रेस गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया था, उन सभी ट्रेनों का तीन दिन बाद परिचालन होने लगा है। लेकिन अभी भी लेटलतीफी जारी है।

Chhattisgarh train accident

रायपुर डिवीजन के दोनों तरफ मुख्य रेल लाइन मुंबई-हावड़ा के बाद ओडिशा राज्य की तरफ सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर रेल डिवीजन के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पवार के अनुसार रेल परिचालन पूरी तरह से सामान्य होने में दो से तीन दिन लग सकते हैं।

Home / Raipur / बारिश का कहर: मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी के साथ पानी में बहे, कई ट्रेनें रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो