scriptछत्तीसगढ़ में इस बार ज्यादा सताएगी गर्मी | Chhattisgarh will suffer more heat this time | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में इस बार ज्यादा सताएगी गर्मी

मौसम विभाग बोला- बेचैन करने वाली पड़ेगी गर्मी, मार्च से मई के बीच सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान

रायपुरMar 01, 2021 / 09:52 pm

ramendra singh

छत्तीसगढ़ में इस बार ज्यादा सताएगी गर्मी

छत्तीसगढ़ में इस बार ज्यादा सताएगी गर्मी

रायपुर . अभी मार्च शुरू ही हुआ है, लेकिन बढ़े तापमान का असर दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले महीनों में छत्तीसगढ़ में समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप पहले से ज्यादा देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मार्च से मई तक के अपने ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर, पूर्वोत्तर भारत तथा पूर्व एवं पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापामान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। लेकिन उसने दक्षिण एवं उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा, आगामी ग्रीष्मकाल में (मार्च से मई तक)उत्तर, पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर उपसंभागों तथा मध्य भारत के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों के कुछ उपसंभागों एवं उत्तरी प्रायद्वीप के तटीय उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।


छत्तीसगढ़ में सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण प्रायद्वीप एवं समीपवर्ती मध्यभारत के अधिकतम उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। मौसम विभागने बताया कि छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में समान्य से ज्यादा तापमान रहने की उम्मीद है। इन इलाकों गर्म-दिनों के साथ-साथ रातें भी काफी गर्म होंगी। मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर और मध्य भारत में सोमवार यानी 1 मार्च का तापमान सामान्य से 3-6 से डिग्री तक अधिक है।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में इस बार ज्यादा सताएगी गर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो