scriptछत्तीसगढ़ में बनने जा रहा है महिला सुरक्षा के लिए समन्वित योजना, मुख्यमंत्री ने शुरू की कवायद | Chief Minister plans new scheme for women safety in chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में बनने जा रहा है महिला सुरक्षा के लिए समन्वित योजना, मुख्यमंत्री ने शुरू की कवायद

मुख्यमंत्री ने सीएस से मांगा प्रारूप, प्रदेश में महिला सुरक्षा पर बनेगी समन्वित योजना।

रायपुरDec 06, 2019 / 09:08 pm

CG Desk

छत्तीसगढ़ में बनने जा रहा है महिला सुरक्षा के लिए समन्वित योजना, मुख्यमंत्री ने शुरू की कवायद

छत्तीसगढ़ में बनने जा रहा है महिला सुरक्षा के लिए समन्वित योजना, मुख्यमंत्री ने शुरू की कवायद

रायपुर . हैदराबाद गैंग रेप की घटना के बाद छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा के लिए एक समन्वित योजना तैयार करने की कवायद शुरू हुई है। इसके जरिए महिला सुरक्षा और विकास से जुड़ी सभी योजनाओं को साझा नियंत्रण में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य सचिव आरपी मंडल से एक समन्वित योजना का प्रारूप मांगा है। मुख्य सचिव को योजना तैयार करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, हाल के दिनों में महिलाओं के साथ लगातार घटित घटनाओं के कारण सरकार की चिंता उनकी सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की है। पुलिस प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अलग-अलग योजनाएं संचालित हैं। अब इन योजनाओं को समन्वित रूप से एक साथ संचालित करने की आवश्यकता है। गृह विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग दो सप्ताह में महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में एक समन्वित योजना तैयार करेंगे। मुख्यमंत्री ने महिलाओं की मदद के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित करते हुए मोबाईल आधारित मल्टीपल एप की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया है।
अकेली महिला की मदद करेगा 112
मुख्यमंत्री ने आपातकालीन सेवा डायल-112 को अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डायल-112 से सहायता मांगने की स्थिति में पुलिस न केवल पीडि़त तक तत्काल पहुंचे बल्कि आवश्यकता पडऩे पर उसे पुलिस वाहन में उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया भी जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो