scriptस्लीपर वेटिंग टिकट लेते वक्त अगर नहीं की है यह भूल, तो थर्ड एसी क्लास में मिल सकता है सफर करने का मौका | Click upgrade option to book tickets from IRCTC | Patrika News

स्लीपर वेटिंग टिकट लेते वक्त अगर नहीं की है यह भूल, तो थर्ड एसी क्लास में मिल सकता है सफर करने का मौका

locationरायपुरPublished: Apr 08, 2021 07:19:17 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

आईआरसीटीसी ने क्लास अपग्रेडेशन का दिया विकल्प

स्लीपर वेटिंग टिकट लेते वक्त अगर नहीं की है यह भूल, तो थर्ड एसी क्लास में मिल सकता है सफर करने का मौका

स्लीपर वेटिंग टिकट लेते वक्त अगर नहीं की है यह भूल, तो थर्ड एसी क्लास में मिल सकता है सफर करने का मौका

अगर आप ट्रेन में सफर करने वाले हैं औ और आप अपनी टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक करते हैं तो आप ट्रेन में स्लीपर की टिकट पर थर्ड एसी में भी सफर कर सकते हैं। यह संभव हो पाया है इंडियन रेलवे के अपग्रेडेशन सिस्टम के कारण। इसके तहत स्लीपर क्लास के पैसेंजर्स थर्ड एसी में और थर्ड एसी के पैसेंजर्स सेकंड एसी में ट्रैवल कर सकते हैं। वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के। आईआरसीटीसी ने यात्रियों को यह सौगात दी है। इसके तहत आईआरसीटीसी के वेबसाइट के जरिए बुक किया वेटिंग टिकट अपने आप अपग्रेड हो जाएगा। यह स्लीपर से एसी में और थर्ड एसी का टिकट सेकंड एसी में अपगे्रड हो सकता है। इसमें शर्त सिर्फ इतना है कि संबंधित ट्रेन में सीट खाली होनी चाहिए।
इस सुविधा में कंफर्म सीट सिर्फ उन्हीं पैसेंजरों को मिलती है जिनके पास वेटिंग टिकट होती है। इसके अलावा बाकी सीटों को तत्काल में शिफ्ट कर दिया जाता है। वहीं अगर टिकट अपग्रेड होने के बाद पैसेंजर किसी कारण से उसे कैंसिल करवाता है तो सिर्फ ओरिजनल क्लास का चार्ज ही काटा जाता है। अगर टिकट बुक करते समय अपग्रेड के विकल्प में नो का ऑप्शन भरा जाए तो टिकट अपग्रेड नहीं होती।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो