scriptभूपेश बघेल देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री, कल्याणकारी योजनाओं के कारण मिली लोकप्रियता | CM Bhupesh Baghel Best performing Chief Minister in the country | Patrika News
रायपुर

भूपेश बघेल देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री, कल्याणकारी योजनाओं के कारण मिली लोकप्रियता

आईएएनएस-सी वोटर गवर्नेंस इंडेक्स के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री हैं।

रायपुरOct 18, 2021 / 10:31 pm

Ashish Gupta

CM Bhupesh Baghel to attend 'abhivyakti' program on Women's Day

CM bhupesh baghel

रायपुर. आईएएनएस-सी वोटर गवर्नेंस इंडेक्स के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री हैं। बघेल को सभी मुख्यमंत्रियों के बीच सर्वोच्च लोकप्रियता रेटिंग प्राप्त हुई है। दूसरे नम्बर पर उत्तराखंड और तीसरे नम्बर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री शामिल है। वहीं अंतिम तीन में तेलांगाना, उत्तर प्रदेश और गोवा के मुख्यमंत्री के नाम शामिल हैं।
आईएएनएस ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना शामिल है, जिन्होंने कोविड -19 के लिए माता-पिता व अभिभावकों को खो दिया है। महतारी दुलार योजना के तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वहन कर रही है। सी वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने कहा, लोगों ने ऐसे मुख्यमंत्रियों को पसंद किया है, जिनमें निर्णय लेने की क्षमताएं हैं और जिनके काम करने की शैली सीईओ जैसी है।

नीति आयोग की रिपोर्ट में भी शीर्ष पर
नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार, सतत् विकास लक्ष्यों के लैंगिक समानता पैरामीटर पर छत्तीसगढ़ भारत में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य है। नीति आयोग 115 संकेतकों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति को ट्रैक करता है। पिछले साल, छत्तीसगढ़ ने लैंगिक समानता पैरामीटर पर 43 अंक हासिल किए और भारत में सातवें स्थान पर था। इस साल, छत्तीसगढ़ ने 61 स्कोर किया और चार्ट में शीर्ष स्थान पर रहा।

Home / Raipur / भूपेश बघेल देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री, कल्याणकारी योजनाओं के कारण मिली लोकप्रियता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो