scriptसीएम भूपेश के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, अंतिम समय में हो सकते हैं नामों में फेरबदल | CM Bhupesh Baghel cabinet ministers oath ceremony today in CG | Patrika News
रायपुर

सीएम भूपेश के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, अंतिम समय में हो सकते हैं नामों में फेरबदल

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सुबह 11 बजे रायपुर के पुलिस परेड मैदान में 10 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी

रायपुरDec 25, 2018 / 08:45 am

Deepak Sahu

Police pared ground

सीएम भूपेश के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, अंतिम समय में हो सकते हैं नामों में फेरबदल

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को पूरा हो जाएगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सुबह 11 बजे रायपुर के पुलिस परेड मैदान में 10 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मंत्रियों की सूची राजभवन को दे दी गई है। पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला, कोंटा विधायक कवासी लखमा और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल को लेकर पार्टी में भारी दबाव पड़ रहा है।
इसकी वजह से प्रस्तावित नामों में फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन की सभा में कहा, संवैधानिक बाध्यता से नामों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन मंच पर मौजूद एक मंत्री को आप बधाई दे सकते हैं। मंच पर विधायक रविंद्र चौबे और देवेंद्र यादव मौजूद थे। देवेंंद्र यादव पहली बार विधायक बने हैं, ऐसे में उनका दावा पहले ही खारिज है। भूपेश बघेल का इशारा रविंद्र चौबे की ओर ही था। बताया जा रहा है कि इस समीकरण के बाद पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा का पत्ता कटता दिख रहा है।
देर रात तक सबसे वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को लेकर भी स्थिति लगभग साफ हो गई। रामपुकार सिंह को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा है, मंत्री नहीं। राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वोरा का भी नाम सामने नहीं आ रहा है। हालांकि अभी नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। सोमवार शाम रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, मंत्रियों को राजभवन से निमंत्रण जाता है। उसके पहले उनके नामों का खुलासा नहीं हो सकता।
हम उसी परंपरा का पालन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री बनने वाले नेताओं को देर रात इसकी जानकारी दी गई है। उसकी सार्वजनिक घोषणा समारोह स्थल पर ही होगी।

गृह आदिवासी को, वित्त पर फंसा पेंच
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात तक मंत्रियों के बीच विभागों की बंटवारा भी कर दिया जाएगा। तय हुआ है कि गृह विभाग का जिम्मा आदिवासी समाज के मंत्री को दिया जाएगा। वहीं वित्त विभाग पर टीएस सिंहदेव की दावेदारी से नया पेंच पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसे खुद के अपने पास रखना चाहते हैं।

Home / Raipur / सीएम भूपेश के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, अंतिम समय में हो सकते हैं नामों में फेरबदल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो