scriptसीएम भूपेश ने ‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान’ का किया शुभारंभ, दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएंगे राशन सामग्री | CM Bhupesh inaugurates 'Donation on Wheels Campaign', with the help of | Patrika News
रायपुर

सीएम भूपेश ने ‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान’ का किया शुभारंभ, दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएंगे राशन सामग्री

दानदाता 5 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम आटा, आधा किलोग्राम दाल, आधा किलोग्राम नमक व एक नग साबुन शामिल कर राशन पैकेट तैयार कर सकते हैं।

रायपुरApr 07, 2020 / 06:36 pm

शिव शर्मा

सीएम भूपेश ने 'डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान' का किया शुभारंभ, दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएंगे राशन सामग्री

सीएम भूपेश ने ‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान’ का किया शुभारंभ, दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएंगे राशन सामग्री

रायपुर. कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों को राहत पहुंचाने रायपुर जिला प्रशासन द्वारा राशन सामग्री प्रदान की जा रही है। जरूरतमंदों की सहायता के इच्छुक दानदाता राशन सामग्री का पैकेट तैयार कर उसे जिला प्रशासन को उपलब्ध करा सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा लोगों से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र करने के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 7 अप्रैल को अपने निवास परिसर से इस अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं जरूरतमंदों की सहायता के लिए राशन सामग्री के 500 पैकेट और 11 हजार रूपए की सहायता राशि जिला प्रशासन को सौंपी।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, जिला पंचायत रायपुर के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे। “डोनेशन ऑन व्हील्स” अभियान के तहत विभिन्न कालोनियों, व्यावसायिक परिसरों में जिला प्रशासन का विशेष वाहन पहुंचकर लोगों से राशन पैकेट संकलित करेगा। सहयोग की इच्छुक संस्थाएं, व्यवसायिक परिसर व कॉलोनियों के निवासी आदि इस सुविधा का लाभ उठाने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के दूरभाष क्रमांक- 9669577888 या रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक (जनसपंर्क) आशीष मिश्रा के दूरभाष क्रमांक- 9685792100 पर संपर्क कर वाहन के पहुंचने के दिनांक व समय की जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान के तहत छह वाहन शहर में चलाए जाएंगे।

Home / Raipur / सीएम भूपेश ने ‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान’ का किया शुभारंभ, दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएंगे राशन सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो