scriptआज सीएम करेंगे ‘हरेली पूजा’ के साथ ‘गोधन न्याय’ योजना का शुभारंभ | CM will inaugurate 'Godhan Nyaya' scheme with 'Hareli Pooja' | Patrika News
रायपुर

आज सीएम करेंगे ‘हरेली पूजा’ के साथ ‘गोधन न्याय’ योजना का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में सोमवार से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का प्रदेश व्यापी शुभारंभ होगा।

रायपुरJul 20, 2020 / 08:27 am

Bhawna Chaudhary

raipur

raipur

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का प्रदेश व्यापी शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास में हरेली पूजा के साथ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के आदर्श गौठान बैहार में और दुर्ग जिले के पाटन के गोठान में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेता मौजूद रहेंगे।स्थानीय प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी पूरी करने का दावा किया है। गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से दो रुपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी। जिसके जरिए गोठानों में बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण एवं अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे।

इससे गांव में लोगों को रोजगार एवं आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 2408 और शहरी क्षेत्रों के 377 गोठानों में गोबर की खरीदी प्रारंभ की जाएगी। चरणबद्ध रूप से सभी 11 हजार 630 ग्राम पंचायतों में गोठान का निर्माण पूरा होने इस योजना के तहत वहां भी गोबर खरीदी की जाएगी।

यहां मंत्री करेंगे योजना की शुरुआत

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव: बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखण्ड के ग्राम टीला में।

गृह व लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू : गरियाबंद जिले के ग्राम द्वारतरा में।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ; राजनांदगांव जिले के ग्राम सलोनी में।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत : बालोद जिले के विकासखण्ड गुरुर के ग्राम चिरचारी और मिर्रीटोला में।

शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम : कोरबा जिले के ग्राम अमरपुर (विजयपुर) में

उद्योग मंत्री कवासी लखमा : महासमुंद के कच्छारडीह व बीमा में।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को: रबा जिले के खरमोरा व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले विकासखण्ड पेण्ड्रा के सोनबचरवार में।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार : कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के ग्राम खैरखेड़ा में।

Home / Raipur / आज सीएम करेंगे ‘हरेली पूजा’ के साथ ‘गोधन न्याय’ योजना का शुभारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो