scriptकोरोना संक्रमितों के मौत की जानकारी नहीं दे रहे निजी अस्पताल, CMHO ने दी चेतावनी | CMHO warns to Private hospitals to hiding information COVID death | Patrika News
रायपुर

कोरोना संक्रमितों के मौत की जानकारी नहीं दे रहे निजी अस्पताल, CMHO ने दी चेतावनी

– कोरोना संक्रमितों के मौत (COVID Death) की जानकारी छिपा रहे निजी अस्पताल

रायपुरOct 01, 2020 / 02:23 pm

Ashish Gupta

coronavirus_death.jpg

Bilaspur Coronavirus Update: कोरोना से बुजुर्ग की मौत, नगर निगम का जोन सात सील

रायपुर. स्वास्थ्य विभाग (CG Health Department) के आदेश की अवहेलना कर कई निजी अस्पताल संचालक कोरोना संक्रमितों की मौत (COVID-19 Death) की जानकारी नहीं दे रहे। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने अस्पतालों को नोटिस जारी कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। राजातालाब स्थित एक निजी अस्पताल को कोविड-19 उपचार की अनुमति निरस्त करने की चेतावनी तक दे दी गई है।
रायपुर के 28 निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज की अनुमति दी गई है। कोरोना संक्रमितों के मौत की जानकारी उपलब्ध नही कराने पर गत दिनों नगर निगम के कार्यलय में अपर आयुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पताल संचालकों की बैठक हुई थी। इसमें सभी निजी अस्पताल संचालकों को कोरोना संक्रमितों के मौत की जानकारी कार्यालय में भेजने निर्देशित किया गया था।
डेथ बॉडी कवर की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया था। स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि कुछ अस्पताल अभी भी मृतकों की जानकारी नही भेज रहे हैं, जिससे कोविड-19 से रोजाना हो रहे मृत्यु की वास्तविक जानकारी शासन और स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पा रही है।

निजी अस्पतालों में 261 की मौत, रायपुर में कुल 425
राजधानी के 28 निजी अस्पतालों में 27 सितंबर तक 5636 मरीज भर्ती हुए, जबकि इनको मंजूरी मिले एक माह ही पूरे हुए हैं। 5,636 में से 4127 डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 261 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि रायपुर में 29 सितंबर तक कुल 425 मौतें रिपोर्ट हुईं।

एम्स से ज्यादा निजी अस्पतालों में भर्ती हुए
म्स में 18 मार्च से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 27 सितंबर तक यहां 3400 मरीजों को भर्ती किया गया है, जिसमें से 3037 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। आंबेडकर अस्पताल में 3170 तथा माना में 923 मरीज भर्ती हुए हैं।

रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कहा, निजी अस्पताल संचालकों को कोरोना संक्रमितों की मौत की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए हैं। कुछ संचालक लापरवाही बरत रहे हैं, जिन पर कार्रवाई की जा सकती है।

Home / Raipur / कोरोना संक्रमितों के मौत की जानकारी नहीं दे रहे निजी अस्पताल, CMHO ने दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो