scriptचॉकलेट के नाम से करते थे कोकिन की ब्राडिंग, राजधानी में रेव पार्टी की थी तैयारी | Cocaine smuggling in the name of chocolate, rave party plan in Raipur | Patrika News
रायपुर

चॉकलेट के नाम से करते थे कोकिन की ब्राडिंग, राजधानी में रेव पार्टी की थी तैयारी

– कोकिन लेने वाले आधा दर्जन रईसजादों से घंटों पूछताछ में खुलासा .

रायपुरOct 08, 2020 / 06:24 pm

CG Desk

cocaine.jpg
रायपुर . कोकिन तस्करी (Cocaine smuggling) करते पकड़े गए दो पैडलर रायपुर को कोकिन (Cocaine) का बड़ा मार्केट बना रहे थे। इसके लिए दोनों शहर के रईसजादों का गु्रप बना रखे थे। और उनकी पार्टियों के लिए कोकिन उपलब्ध कराते थे। तस्करों (Smuggling) ने कोकिन का नाम चॉकलेट रखा था। और गु्रप में चॉकलेट के नाम से ब्राडिंग करते थे। सूत्रों के मुताबिक रायपुर में रईसजादों की एक रेव पार्टी भी होने वाली थी। इसके लिए ड्रग का इंतजाम दोनों पैडलर्स को करना था। इसके लिए बने गु्रप में कारोबारी, बिल्डर और कुछ नेताओं के रिश्तेदारों को जोड़ा गया था।
बुधवार को पुलिस ने वाट्सऐप चैटिंग (whatsapp) के आधार पर दो बिल्डरों से पूछताछ की। उन्होंने स्वीकार किया है कि वे कोकिन का सेवन करते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी करते थे। उस पार्टी के लिए कोकिन लेते थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायपुर में एक रेव पार्टी के लिए आउटर के एक बड़े फार्महाउस को लिया गया था। इस पार्टी में खास-खास लोगों को शामिल करने के लिए इनवाइट किया जा रहा था। इसमें कोकिन के साथ अन्य ड्रग, शराब लेने की भी तैयारी थी। रेव पार्टी में रायपुर के अलावा दूसरे शहर के युवक-युवती भी शामिल होने वाले थे। हालांकि दोनों पैडलर की गिरफ्तारी से पूरा मामला ठंडा पड़ गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर को कोकिन बेचते गिरफ्तार किया है। रायपुर में दोनों ड्रग पैडलर के रूप में लंबे समय से काम रहे थे। दोनों के मोबाइल में कई वाट्सएप चैटिंग मिली है, जिसमें कोकिन सप्लाई करने का संकेत है।
क्या है रेव पार्टी
रेव पार्टी रइसजादों में काफी प्रचलित है। इसमें युवक-युवतियों का एक ग्रुप होता है, जिसे सर्किट कहते हैं। आउटर में किसी खुले स्थान पर यह फार्महाउस-होटल में इसका आयोजन करते हैं। इसमें ड्रग तस्कर शराब के अलावा कोकिन, ब्राउन शुगर और अन्य महंगे मादक पदार्थ उपलब्ध कराते हैं। रेव पार्टी में नशा, म्यूजिक और ओपन सेक्स का माहौल रहता है। इसमें सर्किट से जुड़े युवाओं के अलावा कोई बाहर का व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता। रेव पार्टी के जरिए ही तस्कर काफी मुनाफा कमाते है। इसमें एक ही रात में लाखों और कभी-कभी तो करोड़ रुपए का धंधा हो जाता है।
सभी के बयान दर्ज
कोकिन तस्करों के मोबाइल की जांच के बाद दो दिन में पुलिस आधा दर्जन लोगों को तलब कर चुकी है। सभी का कोकिन सेवन और तस्करों से संबंध को लेकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने चार लोगों को बुलाया था। इसके बाद बुधवार को दो और युवकों को बुलाया। कोकिन लेने वाले सभी की उम्र २० से ४० साल के बीच हैं। सभी ने कोकिन का सेवन करने की जानकारी दी है। 8 से 10 हजार रुपए में एक ग्राम कोकिन खरीदने का भी उल्लेख किया है।
इवेंट के बहाने करते थे ब्राडिंग
विकास इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करता था। इस कारण कई होटलों व अन्य स्थानों पर कल्चरल एक्टीविटी आयोजित करता था। इस दौरान विकास और श्रेयांश अपना संपर्क बढ़ाते थे। और केवल पैसे वालों के बीच ही कोकिन को चॉकलेट के रूप में प्रचारित करते थे। एक चॉकलेट का मतलब एक ग्राम कोकिन होता था। अधिकांश लोग वीकेंड की पार्टी में कोकिन लेते थे।
बिल्डिंग निर्माण लाइन से जुड़े दो युवाओं को बुलाया गया था। उनसे कई घंटों पूछताछ की गई है। मंगलवार को चार लोगों से पूछताछ की गई है। कोकिन को (Cocaine smuggling) चॉकलेट के रूप में प्रचारित करते थे। कोकिन लेने वाले कुछ और लोग हैं। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। एक अन्य तस्कर की तलाश की जा रही है।
डीसी पटेल, सीएसपी, कोतवाली, रायपुर

Home / Raipur / चॉकलेट के नाम से करते थे कोकिन की ब्राडिंग, राजधानी में रेव पार्टी की थी तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो