scriptछत्तीसगढ़ में 70 दिन बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त, निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश | Code of Conduct applied for assembly elections has been abolished | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में 70 दिन बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त, निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए लागू की गई आचार संहिता को समाप्त कर दिया गया है

रायपुरDec 15, 2018 / 08:36 am

Deepak Sahu

cg

छत्तीसगढ़ में 70 दिन बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त, निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

रायपुर. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए लागू की गई आचार संहिता को समाप्त कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने 13 दिसम्बर को इसका आदेश जारी किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को इसकी जानकारी भेजी गई है।
READ MORE : जहां से राहुल ने शुरू किया था चुनावी अभियान, उसी मैदान पर शपथ लेगी सरकार

ज्ञात हो कि 6 अक्टूबर 2018 को विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा होते ही निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसे देखते हुए आयोग ने आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से शिथिल कर दिया है।
READ MORE : कारोबारियों को मिली राहत, टैक्स निर्धारण फार्म भरने मिला 12 महीने का समय

छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव 2018 की घोषणा होते ही छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागु हो गई थी। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवम्बर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ चार और राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुआ। इन सभी विधानसभा चुनावों की मतगणना 11 दिसम्बर को हुई।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में 70 दिन बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त, निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो