scriptगृहमंत्री का बड़ा बयान, सबसे ज्यादा हिंदूवादी कांग्रेसी, भाजपा वालों से ज्यादा कांग्रेसियों के घर राम का मंदिर | Congress is more Hinduist than BJP says Chhattisgarh home minister | Patrika News
रायपुर

गृहमंत्री का बड़ा बयान, सबसे ज्यादा हिंदूवादी कांग्रेसी, भाजपा वालों से ज्यादा कांग्रेसियों के घर राम का मंदिर

मंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि भाजपाई केवल कहते हैं, राम के नाम से खाते हैं, हिंदूवादी बात करते हैं लेकिन वे हिंदूवादी नहीं है। उन्होंने कहा, सबसे ज्यादा हिंदूवादी कांग्रेसी हैं

रायपुरSep 30, 2019 / 02:36 pm

Ashish Gupta

रायपुर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में चल रही चर्चाओं के बीच छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि भाजपाई केवल कहते हैं, राम के नाम से खाते हैं, हिंदूवादी बात करते हैं लेकिन वे हिंदूवादी नहीं है। उन्होंने कहा, सबसे ज्यादा हिंदूवादी कांग्रेसी हैं, सबसे ज्यादा मंदिर कांग्रेसी जाते हैं और सबसे ज्यादा मंदिर निर्माण कांग्रेसी करवाते हैं।
मंत्री ताम्रध्वज ने यह बयान बस्तर रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। भगवान राम को गोद लेने में जुटी कांग्रेस वाले भाजपा के बयान पर प्रदेश के गृहमंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने कहा है कि ये बात जो लोग फैला रहे हैं कि भाजपा से कांग्रेस ने राम को हाईजैक कर लिया है। किस भाजपा वाले के घर में राम का मंदिर है? भाजपा वालों से ज्यादा कांग्रेसियों के घर राम का मंदिर है।
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाई राम केवल कहते हैं, राम के नाम से खाते हैं, हिंदूवादी बात करते हैं लेकिन वे हिंदूवादी नहीं है। उन्होंने कहा, सबसे ज्यादा हिंदूवादी कांग्रेसी हैं, सबसे ज्यादा मंदिर कांग्रेसी जाते हैं और सबसे ज्यादा मंदिर निर्माण कांग्रेसी करवाते हैं।
बतादें कि मंत्री ताम्रध्वज साहू चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार राजमन बेंजाम के नामांकन में शामिल होने जा रहे थे। मंत्री ताम्रध्वज के अलावा राजमन बेंजाम के नामांकन में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत कई कांग्रेसी नेता बस्तर रवाना हुए।

Home / Raipur / गृहमंत्री का बड़ा बयान, सबसे ज्यादा हिंदूवादी कांग्रेसी, भाजपा वालों से ज्यादा कांग्रेसियों के घर राम का मंदिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो