scriptछत्तीसगढ़ में कोराना संक्रमित 10 हजार प्लस | corana infected 10 thousand plus in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोराना संक्रमित 10 हजार प्लस

एक दिन में 8 की मौत, 373 नए मरीज मिलेरायपुर में 157 पॉजिटिव सामने आए
छत्तीसगढ़ में अब तकसंक्रमित मरीज-10202
एक्टिव-2520डिस्चार्ज-7613
मौत-69
4 अगस्त को मिले मरीजरायपुर-157, दुर्ग-55, बस्तर-37, बलरामपुर-26, कोंडागांव-25, सूरजपुर-11रायगढ़-06,राजनांदगांव-22, महासमुंद-13,बिलासपुर-07,कांकेर-04, कबीरधाम-07,बलौदाबाजार-03, जांजगीर-चांपा-02, कोरिया-02, धमतरी-02,जशपुर-01, नारायणपुर-01, बीजापुर-01

रायपुरAug 05, 2020 / 01:24 am

ramendra singh

,

छत्तीसगढ़ में कोराना संक्रमित 10 हजार प्लस,छत्तीसगढ़ में कोराना संक्रमित 10 हजार प्लस

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। रायपुर में 157 समेत प्रदेश में कोरोना के 373 (सोमवार की देर रात राजनांदगांव के 7, रायपुर व धमतरी के 1-1 मरीज मिले थे) मरीज मिले हैं, जिससे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 10202 पहुंच गई है। इसमें 7613 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं तथा 69 की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। रायपुर के गुढिय़ारी निवासी 50 वर्षीय महिला, महोबा बाजार निवासी 69 वर्षीय तथा रायपुर के 35 वर्षीय युवक की मौत एम्स में हुई है। सरगुजा के 75 वर्षीय तथा दुर्ग जिले के संतरविदास नगर के 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी एम्स में हुई है। वहीं, बिलासपुर के 2 लोगों की मौत स्थानीय निजी अस्पतालों में हुई है। 90 वर्षीय एक महिला की मौत सिम्स में हुई है। महिला को बिलासपुर केंद्रीय जेल से सिम्स लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सैंपल जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। जितने लोगों की मौत हुई है, वह कोरोना के अलावा कोई ना कोई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे और उनका इलाज चल रहा था। इधर, रायपुर सेंट्रल जेल में बंद 16 बंदी कोरोना पॉजिटिव पागए हैं।

रायपुर महापौर का पीएसओ पॉजिटिव
महापौर एजाज ढेबर का एक पीएसओ कोरोना पॉजिटिव मिला है। विगत 3-4 दिनों पहले महापौर का कैमरामैन कोरोना संक्रमित मिला था। प्राइमरी कॉन्टेक्ट के आधार पर पीएसओ समेत कई लोगों का सैंपल लिया गया था। कैमरामैन के कोरोना पॉजिटिव मिलते ही महापौर और कुछ कर्मचारी होम क्वारंटाइन हो गए थे।

सिर्फ 17 दिनों में मिले 5199 मरीज

कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि प्रदेश में सिर्फ 17 दिनों में ही 5199 पॉजिटिव मिल गए है। प्रदेश में 17 जुलाई तक मरीजों की संख्या 5003 थी, जो अब बढ़कर 10202 पहुंच गई है।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में कोराना संक्रमित 10 हजार प्लस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो