scriptCorona cases in chhattisgarh : प्रदेश में 24 घंटे में 193 मौतें, रायपुर में 67 | Corona cases in chhattisgarh : 193 deaths in 24 hours, 67 in Raipur | Patrika News
रायपुर

Corona cases in chhattisgarh : प्रदेश में 24 घंटे में 193 मौतें, रायपुर में 67

Corona cases in chhattisgarh : बिलासपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार और बिलासपुर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बस्तर और सरगुजा संभाग में कोरोना पहले की तुलना में ज्यादा प्रभावी हुआ है।

रायपुरApr 22, 2021 / 12:30 am

CG Desk

7 days Corona curfew in Burhanpur

7 days Corona curfew in Burhanpur

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बीते 10 दिनों से लगभग एक समान बनी हुई है। संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार ही 16000 पार हुई है। बुधवार को 14519 मरीजों में संक्रमण की पहचान हुई, जिनमें सर्वाधिक 3081 मरीज राजधानी रायपुर में मिले। इसके बाद दुर्ग। मगर, इन दोनों जिलों को छोड़ दें तो बिलासपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार और बिलासपुर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
बस्तर और सरगुजा संभाग में कोरोना पहले की तुलना में ज्यादा प्रभावी हुआ है। उधर, बीते 24 घंटे में 193 मौतों रिपोर्ट हुईं जिनमें 10 मौतों पुरानी है। रायपुर में 67 लोगों की जान गई। अब तक प्रदेश में 6467 लोग जान गवां चुके हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार हर एक जिले की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों अपने-अपने स्तर पर बैठकें कर निर्देश जारी कर रहे हैं। ऑक्सीजनयुक्त, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी दूर करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

संक्रमण की रफ्तार रोकने की कवायद, सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन



14519 नए संक्रमित मिले

कुल संक्रमित- 588818
एक्टिव- 122751
डिस्चार्ज- 459600

मौतें- 6467
टेस्ट- 48673

70 प्रतिशत बेड रखने होंगे आरक्षित
राज्य में कोरोना के बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के म²ेनजर स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत निजी अस्पतालों में अब 50 नहीं बल्कि 70 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित होंगे। जिसमें आईसीयू, ऑक्सीजनयुक्त बेड और एचडीयू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

महंगी हुई रेमडेसिविर ! दोगुनी कीमत पर कंपनियों ने शुरू किया सप्लाई

Home / Raipur / Corona cases in chhattisgarh : प्रदेश में 24 घंटे में 193 मौतें, रायपुर में 67

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो